कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने पर भी जरूरी नहीं की आप कोरोना वायरस से ग्रस्त हो ,यहां जाने इसकी जानकारी

कोरोना वायरस  को खौफ  इतना ज्यादा है कि लोग इसे संबंधित हर जानकारी जुटा लेना चाहते हैं। 

Serological test | medicine | Britannica


 लोग जानते हैं कि इसके क्या लक्षण हैं इस वायरस से बचाव के उपाय भी अब लोग जान चुके हैं डॉक्टर से इस वायरस को डायग्नोसिस के लिए rt-pcr तकनीक का इस्तेमाल कर रही है। 

Serology: Purpose, Results, and Aftercare

इसके तहत संक्रमित या संगठित व्यक्ति की नाक या गले से नमूना लेकर मेडिकल की जांच की जा रही है अब सवाल उठता है कि इसके अलावा किसी दूसरे तरीके से भी  COVID-19 इनकी जांच की जा सकती है कई देश जांच के लिए एक और तरीका सेरोलॉजिकल टेस्ट का भी प्रयोग कर रहे हैं। 

Serology: Purpose, Results, and Aftercare

 इस जांच में  कोरोना वायरस वाले से खिलाफ शरीर के भीतर बनी एंटीबॉडी नाम की प्रोटींस की जांच की जाती है एंटीबॉडी एक प्रकार की रक्षक प्रोटीन होती है हमारा शरीर इनका निर्माण अलग-अलग बाहरी शत्रुओं बैक्टीरिया वायरस फंगस या अंदर मौजूद शत्रु कैंसर के खिलाफ करता है। 

Saudis report more MERS-CoV cases; serologic study draws blank ...

 एंटीबॉडी किसी भी संक्रमण के होने के बाद तुरंत बाद नहीं बनती  इनको  बनने में थोड़ा समय लगता है अगर संक्रमण करने वाले उसके शरीर में दाखिल होने पर एंटीबॉडी बनने के बीच के समय में सीरोलॉजीकल टेस्ट किया जाए तो नेगेटिव    ही  आएगा ऐसे में इस दौरान को भी  वायरस  को नहीं पकड़ा जा सकेगा ऐसा हमेशा नहीं होता कि एंटीबॉडी इस वायरस के लिए एकदम विशिष्ट  हो  कई बार  बनी एंटीवायरस दो वायरस  के खिलाफ  अंतर नहीं कर पाती है ऐसे में सिरोलॉजिकल टेस्ट पॉजिटिव आने पर भी यह हो सकता है कि यह एंटीबाडी वायरस के खिलाफ ना होकर पुराने संक्रमण के खिलाफ बने हुए इस तरह से पॉजिटिव सीरोलॉजीकल टेस्ट को डॉक्टर फॉल्स पॉजिटिव कहते हैं। 

Why Developing And Deploying Serological Testing Holds The Key To ...

 आसान शब्दों में समझें तो ऐसे लोगों का टेस्ट तो पॉजिटिव आर है लेकिन उन्हें कोरोनावायरस नहीं होता है। 

TB Serology Testing Inaccurate | MedPage Today

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2Jk6Q0o

0 comments: