![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnail/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2018/08/31//2_1535714423.jpg)
नॉटिंघम में अपने टेस्ट कॅरियर का आगाज करने वाले टीम इंडिया के युवा विकेट कीपर बल्लेबाज एक बार फिर खबरों में हैं। चौथे टेस्ट में इंग्लैंड की पहली पारी 246 रन पर सिमट गई। पंत ने 23 रन बायज (byes) के दिए। जोस बटलर का एक कैच भी छोड़ा। अब सोशल मीडिया पर यह लेफ्ट हैंडर ट्रोल हो रहा है। कुछ लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं तो कुछ ऐसे भी हैं जो उनके समर्थन में हैं। डेब्यू टेस्ट में पंत ने सात कैच लिए और बैटिंग में 24 और 2 रन बनाए। टेस्ट कॅरियर की दूसरी ही गेंद पर छक्का लगाया। देखिए ट्विटर पर लोग ऋषभ की विकेट कीपिंग को लेकर क्या रिएक्शन दे रहे हैं।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2orogxL
0 comments: