![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnail/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2018/09/01//3_1535787032.jpg)
Yamla Pagla Deewana Phir Se: धर्मेंद्र, सनी और बॉबी देओल की यमला पगला दीवाना सीरीज की तीसरी फिल्म यमला पगला दीवाना फिर से रिलीज हो गई है। फिल्म दर्शकों के उस वर्ग को ज्यादा पसंद आ रही है जो कॉमेडी फिल्म के शौकीन हैं। इस सीरीज की पहली फिल्म सुपरहिट रही थी जबकि दूसरी ने औसत कारोबार किया था। अब तीसरी फिल्म से देओल परिवार भरपूर सफलता की उम्मीद कर रहा है। फिल्म में कृति खरबंदा भी अहम रोल में है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2os9rLh
0 comments: