शाही अंदाज में होगी कॉमेड‍ियन कपिल शर्मा की शादी,VIP मेहमानों के लिए शाही तरीके के बनेंगे पकवान,देखें लिस्ट

आप सबको ये तो पता ही है कॉमेडी किंग कपिल शर्मा जल्द ही अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ से शादी करने जा रहे है देखें मेहमानों और पकवानो की लिस्ट ?


आपको बता दी कपिल 12 दिसंबर को पंजाब के जालंधर शहर में शादी के बंधन में बंधेंगे और इसके लिए मेहमानों और शादी के खाने की लिस्ट सामने आ गयी है।


कपिल की शादी में कई बड़ी हस्तिया शामिल होगी जिसमे सिनेमा,स्पोर्ट्स और पॉलिटिशियन के कई दिग्गजों के शामिल होने की संभावना है।



कपिल की पुरी फॅमिली अभी से शादी की तेयारिया करने में लगी हुई है ,कपिल की शादी जालंधर शहर के कबाना रिसॉर्ट में होगी शादी के लिए इस रिसोर्ट को दो 2 दिन के लिए बुकिंग किया गया है।


शादी से पहले होने वाली सभी रस्में इसी रिसोर्ट में की जाएगी और रात में शादी के लिए कपिल सात फेरे लेंगे,उसके बाद कपिल रिसेप्‍शन पार्टी रखेंगे।


कपिल की शादी में कई VIP मेहमान शामिल होने वाली है जिसमे बिग बी अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, रणबीर कपूर, अजय देवगन जैसे नामी बॉलीवुड  सितारों  को इनवाइट करने वाले है।


सुनने में आया है की कपिल की शादी में 100 से ज्यादा पकवानो की लिस्ट तैयार की गयी है कपिल की शादी में खाना शाही अंदाज़ का होगा जिसमे 20 लाख रूपये खर्च किये जायेंगे और कहने का थीम पंजाबी रहेगा।



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2EJPL0v

Related Posts:

0 comments: