दीपिका और रणवीर इटली में शादी करके हमेशा के लिए एक-दूजे के हो गए है जानिए दोनों ने शादी में कितने रूपये खर्च कर डालें ?
दीपिका और रणवीर ने 6 साल एक-दूसरे को डेट करने के बाद आखिरकार इटली में शादी कर ली लेकिन उनकी शादी का खर्चा सुन आपको जबरदस्त झटका लगने वाला है।
बात करे दीपिका की जूलरी की तो दीपिका की सगाई की रिंग 2 करोड़ रूपये की है वही उनका मंगलसूत्र 20 लाख रूपये का है।
वही शादी के जोड़े से लेकर बड़ी सी नथ,गले में पड़ा हुआ हीरों का मंगलसूत्र और माथे पर सजा मांग टीका भी काफी महंगे है।
कलीरे और हाथों में लाल चूड़ा भी लाखो की कीमत में है,दीपिका ने अपनी पूरी जूलरी पर करीब 1 करोड़ रुपए खर्च किए हैं इतना ही नहीं दीपिका ने अपने होने वाले पति रणवीर के लिए एक सोने की चेन भी खरीदी थी।
बात करे उनके ऑउटफिट की तो दोनों के ऑउटफिट डिजायनर सब्यासाची ने डिज़ाइन किये थे उनकी कीमत भी काफी है।
रणवीर सिंह गले में बड़ी सी चिड़िया वाला पैेंडेट पहना था जिसकी कीमत भी कम से कम 10 लाख रूपये batayi जा रही है।
दोनों ने अपनी शादी के लिए इटली की लेक कोमो को चुना जिसका एक दिन का किराया भी 8.5 लाख रुपये से लेकर 25 लाख रुपये तक है रणवीर-दीपिका ने यह रिसोर्ट पुरे 1 हफ्ते के लिए बुक करवाया है।
इस पोस्ट से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताए ऐसी पोस्ट पढ़ने के लिए फॉलो करना ना भूलें.धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2zgDjA0
0 comments: