नई साल के अवसर अपने फ्रेंड्स को भेजे ये स्पेशल मेसेज ,बच जायेंगे इस खतरे से पहले ही

नई साल के अवसर लोग अपने फ्रेंड्स को शुभकामनाओ के मेसेज भेजते है ऐसे मेसज एक दूसरे को भेजके वो अपनी शुभकामनाये एक दूसरे को देते है। 


लेकिन इस बार आप आपने फ्रेंड्स को शुभकामना मेसेज के साथ एक और चेतावनी  मेसेज भेजे जिससे फ्रॉड से होने वाले खतरे से आपका दोस्त पहले ही बच जाये। 


आजकल लोगो में बैंक अकाउंट करके लोगो का लूटने का काम किया जाता है इन सबसे बचने के लिए सरकारी कंपनी नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने एक मैसेज भेजा है जिसमें फ्रॉड से बेचने की टिप्स दी गई है आपको इन टिप्स की पुरी जानकारी विस्तार से देते है। 


फ्रॉड करने वाले आरबीआई, बैंक के नाम पर फोन कर लोगों की पर्सनल डिटेल हासिल करते हैं और बैंक खातों से उनकी मेहनत की कमाई को मिनटों में लूट लेते है किसी को भी अपने एटीएम से का पिन नम्बर नहीं देना चाहिए यहां तक की किसी बैंक कर्मचारी और फेमिली नम्बर्स को भी अपना एटीएम नम्बर न दे ना ही अपना पिन नम्बर अपने कार्ड पर लिखे। 


किसी भी शख्स को अपना otp नम्बर ना बताये ना ही किसी के सामने अपना OTP नम्बर ना देखे। 


फ्रॉड करने वाले ज्यादातर अक्सर बैंक अधिकारी आरबीआई के नाम पर आम लोगों को धोखा देते हैं किसी भी अनजान नम्बर के एसएमएस का कोई रिप्लाई ना करे क्योंकि एसएमएस भेजने वाला मोबाईल नम्बर को हैक करके बैंक से सीधे पैसा उड़ाी लेते है इसलिए ऐसा मेसेज अपने दोस्तों को भेज के उन्हें पहले ही आगाह कर दे। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood http://bit.ly/2Va352l

Related Posts:

0 comments: