12 वी पास के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका ,47000 हजार की सेलेरी के लिए जल्द करे आवेदन

12 वी पास लोगो के लिए सरकारी विभाग में नौकरी का सुनहरा अवसर हाथ लगा है। 


दरअसल ग्रामीण बाल तकनीकी शिक्षा संस्था दिल्ली ने मैनेजर, पर्यवेक्षक, क्लर्क और दूसरे खाली पदों को भरने के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं इन पदों के लिए 10 जनवरी 2019 से पहले आवेदन करना जरुरी ही इसकी पूरी जानकारी इस तरह से है। 

 

पद :मैनेजर, पर्यवेक्षक, क्लर्क व अन्य,कुल संख्या :721 इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम डेट 10 जनवरी 2019 तय की गयी है ,स्थान :दिल्ली। 


मैनेजर पद के लिए कुल 32 वेकेंसी है जिसके लग्रेजुएट होना जरुरी है और 2 साल का अनुभव होना भी जरुरी है इसके लिए आवेदक की उम्र  18 से 35 साल होनी चाहिए वेतन 19,990 से 63200 रुपये है। 


अपर डिवीजन क्लर्क के लिए कुल 142 वेकेंसी है इसके लिए 12 वी पास होना जरुरी है और कम्प्यूटर की जानकारी होने भी आवश्यक है इसके लिए उम्र सिमा 18 से 30 साल तय की गयी है इसके लिए वेतन 14800/- से 47100/- प्रतिमाह तय की गयी है। 


उम्मीदवारों के चयन लिखित परीक्षा के बाद इंटरव्यू के आधार पर होगा। 


इन  पदों पर आवेदन करने के लिए इस वेबसाइट पर जा सकते है
http://www.delhi.gov.in/wps/wcm/connect/DOIT_TT/training+and+technical+education/होम। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood http://bit.ly/2s52AJH

Related Posts:

0 comments: