विदेश में वेकेशन का एन्जॉय कर रहे इस सुपर स्टार को मिली ये बहुत ही चौकाने वाली खबर

साऊथ के सुपर स्टार महेश बाबू इस समय दुबई में अपनी फेमिली के साथ छुट्टिया बिता रहे है और वह पर उन्हें खबर मिली की उनके सारे कहते सीज कर दिए गए है। 


इस बात से खुद महेश बाबू भी चौंक गए है दरअसल महेश बाबू पर ये जुरमाना जीएसटी का भुगतान नहीं करने पर किया गया है महेश बाबू ने किसी भी प्रकार का कोई टेक्स बकाया होने से इंकार किया है। 


महेश बाबू ने कहा है की वो छुट्टियों से आने के बाद इस मामले का निपटारा कर देंगे महेश बाबू के एक करीबी के बयान के अनुसार  हैदराबाद के जीएसटी कमिश्नर ने साउथ के बड़े अभिनेता महेश बाबू के बैंक अकाउंट सीज कर दिए हैं  यह बैंक अकाउंट जीएसटी का भुगतान नहीं करने पर सीज किए गए हैं। 


 बयान के अनुसार महेश बाबू पर वित्त वर्ष 2007-08 का 18.5 लाख रुपए का टैक्स बकाए की बात कही गई है, जो अब ब्याज और जुर्माने के साथ बढ़कर 73.5 लाख रूपये हो गए है महेश बाबू पर ये टेक्स ब्रांड एंबेसडर के रुप में सेवाएं देने की एवज में लगाया गया था। 


महेश बाबू के करीबी के बयान के अनुसार अकाउंट सीज होने की बात सुनकर खुद अभिनेता चौंक गए  बयान में कहा गया है कि महेश बाबू हमेशा सभी तरह के टैक्स देते हैं उनका वित्तीय लेनदेन पूरी तरह से पारदर्शी है। 


अकाउंट सेज करने से पहले एक्टर को कोई सुचना जानकारी ये रिमाइंडर नहीं दिया गया है बयान में कहा गया है की  उन्होंने सभी तथाकथित टैक्स भर दिए हैं। छुट्टी से लौटने के बाद वे इस जीएसटी दावे का कानूनी रूप से निपटारा कर देंगे। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood http://bit.ly/2R5ZtQn

Related Posts:

0 comments: