राफेल पर पीएम से सवालों ने उलझा के रख दिया खुद राहुल गाँधी को ही .ट्विटर पर लोगो ने सुनाई इस तरह से खरी खोटी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने बुधवार को कहा की पीएम नरेंद्र मोदी को गुरूवार को संसद में राफेल सौदे पर ओपन बुक परीक्षा का सामना करना है। 



राहुल ने अपने ट्वियर पर इस बारे में पीएम से सवाल पूछा राहुल ने पूछा की परीक्षा में वो खुद आएंगे या किसी प्रतिनिधि को भेजंगे इसके आलावा राहुल ने पीएम से पूछने के लिए चार सवाल भी भेजे।



इसमें पहला सवाल है की 126 की जगह 36 विमानों की जरूरत क्यों।



दूसरे सवाल ये है की 560 करोड़ रूपये प्रतिमाह विमान की जगह 1600 करोड़ रूपये क्यों।



इसमें तीसरा सवाल गायब था उसकी जगह चौथा सवाल था की ‘एचएएल’ की जगह ‘एए’ क्यों? क्या वह आएंगे या प्रतिनिधि भेजेंगे राहुल के तीसरा सवाल ना पूछने पर लोगो ने उन्हें खूब ट्रोल किया हालाँकि कुछ देर बाद उन्होंने तीसरा सवाल पूछते हुए कहा की मेने ये जानबूझकर  किया था मगर तब तक काफी देर हो चुकी थी।



उन्होंने रात करीब 11:13 बजे ट्वीट कर कहा कि उन्होंने लोगों की मांग पर तीसरा सवाल पूछ रहे हैं इस सवाल में राहुल ने मोदी से पूछा- मोदी जी प्लीज बताइए कि आखिर पर्रिकर जी ने राफेल की फाइल अपने बेडरूम में क्यों रखी थी।

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood http://bit.ly/2R9uOBN

Related Posts:

0 comments: