स्मृति ईरानी ने दिया पीएम मोदी की राजनीती से सन्यास को लेके इतना बड़ा बयान

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी हमेशा अपने बेबाक बयानों की वजह से सुर्खियों में बनी रहती है हाल ही में उन्होंने ‘वर्ड्स काउंट महोत्सव’ की परिचर्चा में भाग लिया। 


इस चर्चा के दौरान मोदी के बारे में सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा की जब मोदी राजनीती से सन्यास ले लेंगे तब वो भी राजनीती छोड़ देगी हालाँकि उन्होंने कहा की मोदी अभी कई सालो तक राजनीती में रहने वाले है। 


 इस परिचर्चा के दौरान एक श्रोता ने उनसे पूछा की वो कब प्रधान सेवक बनेगी दरअसल प्रधान सेवक का इस्तेमाल मोदी खुद के लिए करते है। 


इस बात का जवाब स्मृति ईरानी अपने ही अंदाज में दिया उन्होंने कहा की 'कभी नहीं'में राजनीती में बेहतरीन नेताओ के साथ काम करने के लिए आयी हु और इस मामले में बेहद सौभाग्यशाली हूँ की मैने  दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी जैसे दिग्गज नेता के नेतृत्व में काम किया। 


और अब मोदी जी के साथ काम कर रही हूं उन्होंने कहा की जिस दिन' प्रधान सेवक'नरेंद्र मोदी राजनीती से सन्यास ले लेंगे में भी भारतीय राजनीती को अलविदा कह दूंगी। 


 इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood http://bit.ly/2RCvECl

0 comments: