कलयुग में कैलाश के आलावा भगवान शिव का बेसरा है ये स्थान ,पानी हर एक बून्द में है अमृत

भगवान शिव निरंकारी है भोले बाबा जीवन मृत्यु से परे है आज हम आपको शिव जी के कलयुग के निवास स्थान के बारे में बताते है जहाँ पर भोले बाबा कलयुग में निवास करते है। 


 जम्मू कश्मीर से लगभग 140 कि.मी. दूर ऊधमपुर नामक जगह पर भगवान शिव की यह चमत्कारी गुफा स्थित है इस गुफा का नाम शिवखोड़ी गुफा है  इस गुफा के बारे में पहली मान्यता ये है की इस गुफा में भगवान शिव निवास करते है। 


 दूसरी मान्यता ये है की ये गुफा सीधे अमरनाथ गुफा में निकलती है तीसरी मान्यता इस गुफा के बारे में ये है की इस गुफा की निश्चित दुरी तय करने के बाद जो भी गया वो व्यक्ति वापस कभी नहीं आया। 


इस गुफा का वर्णन द्वापर युग में भी आता है कहाँ जाता है की जो भी सिद्ध साधु अमरनाथ की यात्रा पर जाते है वो इस गुफा के रस्ते ही जाते है कहा जाता है की पहले साधु भगवान शिव के दर्शन पहले यहाँ करते है और साथ में माता पार्वती भी साथ में होती थी। 


 इस शिवलिंग के बारे में मान्यता है की ये शिवलिंग स्वयं प्रकट हुआ था  हजारों सालों पहले जब साधू यहाँ से गुजरते थे तो उनके अनुसार कोई शिवलिंग यहाँ नहीं होता था। 


. किन्तु एक बार अचानक से ही गुफा में शिवलिंग पाया गया जो पूरी तरह से प्राकृतिक दिखता है इस गुफा के अंदर पानी की हर एक बून्द को अमृत के समान बताई जाती है साधु संत गुफा के पानी से तंत्र मंत्र साधना की प्राप्ति कर लेते थे कई साधु तक इस पानी को पीकर कई सालो तक जिन्दा रहे है कहा जाता है की शिव द्वापर युग में सबको दर्शन देते थे। 


लेकिन कलयुग में सबको आने से मना कर दिया साधु संत जानते है की इसलिए वह भोले नाथ की बात नहीं टालते है अगर कोई भी व्यक्ति नियम को तोड़ता है तो उसे इसकी सजा का भुगतान करना पड़ता है। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2HX4iXj

Related Posts:

0 comments: