रिसर्च में हुआ तगड़ा खुलासा ,महिलाओ के होने वाले गर्भपात के लिए महिला नहीं पुरुष है जिम्मेदार

कई महिलाओ को बार बार गर्भपात का सामना करना पड़ता है और इंडियन सोसाइटी में गर्भपात के लिए महिलाओ को जिम्मेदार माना जाता है। 


लेकिन एक रिसर्च में खुलासा हुआ है की महिलाओ के बार बार होने वाले अबॉर्शन के लिए पुरुष जिम्मेदार होते है। 


इंपीरियल कॉलेज, लंदन में हुई इस रिसर्च के अनुसार स्पर्म की सेहत से किसी प्रेगनेंसी की सेहत तय होती है वैज्ञानिक उम्मीद कर रहे है की इस शोध में खुलासा ऐसी समस्या से झूझ रहे दम्पतियो की जिंदगी आसान बना सकेगा जिनको प्रेग्नेंसी के पहले 20 हफ्तों में ही गर्भपात हो जाता है ये पहले तीन बार ये उसे ज्यादा बार अबॉर्शन हो चूका है। 


इस जाँच में पता चला की पुरुषो के डीएनए के कमजोर होने के कारण गर्भपात होता है इस शोध में नतीजे काफी चौंकाने वाले निकले  इसमें पता चला कि न केवल क्षतिग्रस्त डीएनए, बल्कि उनके सीमन (वीर्य) में वे मॉलिक्यूल भी थे, जो डीएनए को लगातार डैमेज करते हैं ये पुरुषो में पायी जाने वाली प्रोस्टेट ग्रंथि में किसी संक्रमण की वजह से भी होता हैकि डीएनए कमजोर होते है। 


स्टडी में शामिल मुख्य शोधकर्ता डॉ चेना जयसेना के अनुसार इस शोध से महिलाओं को काफी राहत मिलेगी जो गर्भपात के लिए बार-बार खुद को दोषी मानकर अवसाद में चली जाती हैं, साथ ही रिसर्च के इन नतीजों के आधार पर पुरुषों में नपुंसकता का नए सिरे से इलाज किया जा सकता है और ये फर्टिलिटी की दुनिया में किसी चमत्कार से कम नहीं। 


डॉक्टर जयसेना कहते है की मेडिसिन के संसारर को ये समझने में काफी वक्त लग गया की फर्टिलिटी में स्पर्म की सेहत भी बराबरी का महत्व रखती है और मिसकैरेज का मतलब औरतों का गर्भाशय कमजोर होना ही नहीं है भारत में ये रिपोर्ट काफी प्रसांगिक है जहाँ हर 6 में से 1 प्रेग्नेंसी शुरूआती तीन महीने में ही गर्भपात में बदल जाती है। 


जर्नल ऑफ ऑब्सेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजी ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के अनुसार भारतीय महिलाओं में गर्भपात का डर ज्यादा रहता है. इसमें पांच महानगरों की महिलाओं को शोध में शामिल किया गया और पाया गया कि लगभग 32 प्रतिशत महिलाओं ने ये समस्या झेली। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2CY7Q7x

Related Posts:

0 comments: