भारत के पुरे कोने में दुनिया के सबसे ज्यादा मंदिर है यहां के हर मंदिर की अपनी एक मान्यता होती है ऐसा ही एक मंदिर है जिसमे चोरी करने पर आपको सजा के रूप में ये खास वरदान मिलता है।
आज हम आपको उस मंदिर से जुडी सारी जानकारी देते है ये मंदिर है उत्तराखंड के रुड़की के पास माता चूड़ामणि देवी का मंदिर ये मंदिर 51 शक्तिपीठो में से एक माना जाता है।
मान्यता है की यहाँ माता के चरणों में हमेशा एक लोकड़ा रहता है और जो भी दम्पति इस लोकड़ा को चुरा कर ले जाती है उसे पुत्र रत्न की प्राप्ति होती है और जब पुत्र हो जाता है तो दम्पति पुत्र के साथ वह लोकड़ा लेकर आते है और इसके साथ एक और लोकड़ा लेकर आते है इसे माता के चरणों में रख दिया जाता है।
उसके बाद दंपति माता के आर्शीवाद से पाए पुत्र के हाथों भंडारा करवाते हैं लोकड़ा एक प्रकार का लकड़ी का खिलौना है जो पुत्र का प्रतीक होता है।
माता के चरणों में ये लोकड़ा रखा रहता है जिस दम्पति को पुत्र चाहिए होता है वः इसे चुरा कर ले जाती है और पुत्र होने के के बाद अषाढ़ माह में अपने पुत्र के साथ मां के मंदिर आते हैं और यहां फिर मां की पूजा अर्चना के बाद एक और लोकड़ा चढ़ाते हैं।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood http://bit.ly/2KvKD12
0 comments: