रेवाड़ी के गांव गुजरिवास में एक ट्यूबवेल से शुगरफ्री पानी निकलने की अफवाह फैली है सीजर ,चरम रोग ठीक होने की चर्चा सुनकर हरियाणा के साथ ही राजस्थान और दिल्ली तक के हजारो लोग ट्यूबवेल का पानी लेने पहुंच रहे है।
गांव में इस तरह की भीड़ उमड़ती देख डीसी अशोक शर्मा ने पानी की जांच के लिए एडीसी प्रदीप दहिया की अध्यक्षता में कमेटी गठित कर दी इसमें जनस्वास्थ्य विभाग के एक्सईएन, सीएमओ, एक बीडीपीओ को शामिल किया है।
कमेटी दो दिन में रिपोर्ट सौंपेगी जिला विभाग स्वास्थ्य की शुरूआती जाँच के अनुसार पानी में बैक्टीरिया है और इस लिहाज से ये पानी पीने लायक भी नहीं है टेस्ट भी खारा है कैमिकल, फ्लोराइड और हार्डनेस आदि की जांच के लिए सैंपलिंग की गई है।
जिस खेत में ये ट्यूबवेल है वो माडूराम का है उसने अली मोहम्मद को खेत बंटवारे पर दिया हुआ है अली की पत्नी को शुगर है अली ने दावा किया है की ट्यूबवेल पर रहते थे ये पानी पीते थे इससे पत्नी को कुछ आराम हुआ तो दूसरे लोगो को भी बताया अब सोशल मीडया में ये खबर फैली तो भीड़ उमड़ पड़ी हजारो लोगों के पहुंचने के चलते आसपास के खेत मालिकों ने पार्किंग शुरू कर दी गाड़ी के 50 रुपए तक लिए जा रहे हैं।
लालपुर के घरों में पानी के छोटे ड्रम व बोतलें 50 से 200 रु. में बेची जा रही हैं।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood http://bit.ly/2wEJ0pP
0 comments: