पाकिस्तान के खिलाफ भारत का साथ देने के लिए खुलकर तैयार हुआ ये देश

मोदी सरकार ने जब से जम्मू -कश्मीर से धारा 370 हटाई है पाकिस्तान का पारा चढ़ा हुआ है। 


कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान लगातार भारत को परमाणु बम और युद्ध की धमकी दे रहा है उसने पूरी दुनिया के सामने हाथ फैला लिया लेकिन चीन को छोड़कर कोई भी देश उनकी मदद के लिए आगे नहीं आया  एक  तरफ जहाँ पाकिस्तान सेना और सरकार अपनी नापाक हरकते जारी रखे हुए है वही कश्मीर मसले पर भारत को रुस को साथ मिला है। 


रुसी राजनयिक निकोले कुदाशेव ने कहा कि अनुच्छेद 370 पर भारत सरकार का संप्रभु निर्णय हैये पूरी तरह से भारत का आंतरिक मामला कश्मीर मसले को भारत और पाक्स्तान के बीच शिमला और लाहौर समझौते के तहत हल किया जा सकता है हमारे विचार बिलकुल भारत जैसे ही है। 


 इसके साथ भारत में रुसी दूतावास के उप प्रमुख रोमन बाबूसकिन ने भी कहा कि रूस की भारत-पाकिस्तान विवाद में कोई भूमिका नहीं है, जब तक कि दोनों देश मध्यस्थता के लिए नहीं कहते आगे उन्होंने कहा की सयुंक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में बंद दरवाजे की बैठक के दौरान हमने दोहराया की  कश्मीर भारत का आंतरिक मुद्दा है। 


 भारत और पाकिस्तान के एटमी हथियार के बारे में रोमन बाबूसकिन ने कहा कि 'यह चिंता का विषय है   भारत और पाकिस्तान गैर-आधिकारिक एटमी पावर हैं ऐसे में तनाव बढ़ना चिंता की बात है भारत इस मामले में एक जिम्मेदार देश है जो नो-फर्स्ट यूज पॉलिसी से जुड़ा है। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2UduekO

0 comments: