आजकल हर चीज का वीडियो बना कर सोशल मीडिया डालना आम बात हो गयी है मुसीबत के समय भी लोग मस्ती करने के लिए वीडियो बनाते है।
ऐसा ही कुछ किया एक विमान के पायलट ने दरअसल अमेरिका के उत्तरी कैलिफोर्निया में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर समुद्र में गिर गया इसके बाद विमान पायलट ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया जानकारी के अनुसार उत्तरी कैलिफोर्निया के तटीय क्षेत्र हॉफ मून बे में एक छोटा एयरक्राफ्ट बीई-36 दुर्घटनाग्रस्त होकर समुद्र में गिर गया।
आमतौर पर इस समय लोग घबरा जाते है और अपनी जान बचाने की कोशिश करते है लेकिन इस विमान के पायलट ने बिना कोई भी महसूस किये विमान के विंग पर खड़े होकर इसका वीडियो बनाना शुरू कर दिया पायलट द्वारा बनवाया गया वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है रिपर्ट्स की माने तो पायलट के साथ उसकी महिला मित्र भी विमान में सवार थी।
खबरों की माने तो पायलट डेविश लेश ने कहा कि वो और उनकी दोस्त कायला ने गोल्डन गेट ब्रिज और खाड़ी के ऊपर से उड़ने का प्लान बनाया था लेश ने कहा की जैसे ही विमान का इंजन फेल हुआ तो मुझे पता चल गया की कुछ गड़बड़ है।
इसके बाद में समझ गया की हमारे पास बचने के लिए सिर्फ 1-2 मिनट है हालाँकि ,इंजन फेल का पता चलने डेविश लेश और कायला दोनों समुद्र में कूद गए इसके करीब आधा घंटे बाद कोस्टगार्ड के अधिकारियों ने दोनों को बचाया रिपोर्ट्स की माने तो लेश ने कहा की में अपने आपको बहुत भाग्यशाली मानता हूं कि हम दोनों बच गए।
#NEW Excuse the language, BUT moments before this video was taken, these two went down with their plane. Incredible!No injuries, other than a few jellyfish stings.
— Amanda del Castillo (@AmandaABC7) August 21, 2019
#NEW video — WATCH as pilot and passenger get their first glimpse of @USCG. At 11 p.m., you’ll hear from the pilot and the crew who rescued him and his passenger.— Amanda del Castillo (@AmandaABC7) August 21, 2019
#NEW The last time David Lesh saw any part of his Beech Craft Bonanza. #abc7now pic.twitter.com/FA3rSKbSMb— Amanda del Castillo (@AmandaABC7) August 21, 2019
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2MFL5fg
0 comments: