आर्मी के जवान को चलती ट्रेन से धक्का देने का मामला सामने आया है जिसमे जवान की हालत गंभीर बनी हुयी है।
दरअसल आर्मी के जवान से बदमाश चलती ट्रेन से उनका मोबाईल छीनने की कोशिश कर रहे थे और जब सैनिक ने विरोध किया तो उसे ट्रेन से धक्का दे दिया जिससे जवान गंभीर रूप से घ्याल हो गया रेलवे पुलिस के मुताबिक अपनी पत्नी और तीन साल की बेटी के साथ ट्रेन से सफर कर रहे जवान ने मोबाइल फोन छीनने की बदमाशों की कोशिश का विरोध किया था।
ये घटना रविवार बेंगलूर के पास नयनदहल्ली में हुयी घ्याल जवान की पहचान कर्नाटक के मांड्या निवासी मादे गौड़ा (28) के रूप में हुई है उनके सीइर में गंभीर चीते लगी है उन्हें काफी गंभीर स्थति में आर्मी कमान के हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है इस घटना को लेके मामला दर्ज करने वाले सरकारी पुलिस के अधिकारी ने बताया की हमारी जाँच जारी है लेकिन हमे अब तक कोई सुराग नहीं मिला है।
मादे गौड़ा पंजाब के बठिंडा में तैनात हैं ह ट्रेन से अपनी पत्नी और बेटी के साथ मांडया जा रहे थे, तभी लुटेरों ने रविवार सुबह शौचालय के पास उनका मोबाइल फोन छीनने की कोशिश की जिसके बाद यह घटना हुई पत्नी दीपा ने बताया की उन्होंने आपातकालीन जंजीर खींचकर ट्रेन रोकी करीब दो किलोमीटर पीछे जाने के बाद उन्हें उनका पति पटरियों के बीच पड़ा हुआ मिला।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2ZyCiNY
0 comments: