एसिडिटी की इस पुरानी दवाई को लेके ड्रग कंट्रोलर ऑफ़ इंडिया ने जारी की चेतावनी ,बन रही है कैंसर का कारण

दर्ज कंट्रोलर ऑफ़ इंडिया ने रेनिटिडिन पे सर्वजनिक स्वास्थ्य चेतावनी जारी की है और कहा है इसमें ऐसे रसायन पाए जाते है जिससे कैंसर हो सकता है। 


रेनिटिडिन एक सस्ते दाम में मिलनेवाली बहुत पुरानी दवा है, जिसका इस्तेमाल पेट की एसिडिटी को कम करने के लिए किया जाता है कई अन्य देशो के ड्रग रेगुलेटर ने इसमें हानिकारक रसायन पाए और इसे अपने यहाँ पर प्रतिबंध  लगा दिया है। 


 जनस्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय के अधीन ड्रग्स  कंट्रोलर , वी. जी. सोमानी ने सभी राज्यों को निर्देश जारी कर रेनिटिडिन को लेकर चेतावनी जारी की है और कहा कि वे मरीजों की सुरक्षा के लिए सभी ड्रग निर्माताओं से कदम उठाने के कहें रेनिटिडिन दवा का उपयोग देश इ कई लक्षणों के इलाज में किया जाता है और ये अलग -अलग फोर्मूलेशन में टैबलेट और इंजेक्शन के रूप में उपलब्ध है। 


 यहाँ शेड्यूल एच के तहत सक्रिप्शन ड्रग है, यानी इसे दवाई की दुकान से खरीदने के लिए डाक्टर की पर्ची की जरुरत होती है इस दवाई में कैंसर के कारको का पता सबसे पहले अमेरिका की एफडीए ने लगाया था और इस बारे में अलर्ट जारी किया था। 


भारत में इस दवाई का उत्पादन करने वाली कम्पनियो को तुरंत प्रभाव से इस दवा का उत्पादन रोकने के लिए कहा गया  है  ड्रग कंट्रोलर के निर्देशों के तहत डॉक्टरों को यह सलाह जारी की गई है कि वे इस दवाई को मरीजों को लेने की सलाह ना दें। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2nok0lf

Related Posts:

0 comments: