OMG :इन दो राज्यों में ट्रेफिक रूल्स के खिलाफ जाने पर चार दिनों में कटा इतने करोड़ रूपये का चालान

1 सितम्बर से केंद्र सरकार ने ट्रेफिक के नियम लागु किये है इन नियमो के लगते ही जनता काफी हैरान परेशान लगी। 


कई लोगो को सरकार के ये नियम पसंद नहीं आये  तो कई लोगो ने इसकी सराहना भी की इन नियमो के लगने के महज चार दिनों के अंदर  सिर्फ दो राज्यों हरियाणा और ओडिशा ने चालान  के जरिये 1.41 करोड़ रुपए की राशि इकट्ठा की है। 


 अधिकारियो ने गुरुवार को इसकी बात की जानकारी दी संसद में नए कानून को 31 जुलाई को मंजूरी दी गयी थी राष्ट्रपति ने नो अगस्त को इस कानून को सहमति प्रदान की जिसके बाद ये कानून एक सितम्बर को पुरे देश में लागु कर दिया गया। 


सड़क परिवहन  एवं राजमार्ग विभाग के एक अधिकारी ने कहा,ओडिशा मोटर वाहन विभाग से प्राप्त सूचनाओं के अनुसार यातायात कानून का उल्लंघन करने को लेकर 4,080 चालान काटे गये जिससे 88.90 लाख रुपए जमा हुए। 


इसके साथ ही 46 वहां जब्त किये गए हरियाणा में इस दौरान 343 चालान काटे गए और  52.32 लाख रुपए जमा हुए  दिल्ली में नया कानून लागु जाने पहले ही दिन 3,900 चालान काटे गये। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2MYKPrI

0 comments: