उत्तरप्रदेश के इस गांव में कुएँ में सुनाई दे रहा है खतरनाक कंम्पन ,यहाँ जाने क्या है पूरा माजरा

उत्तरप्रदेश के भदोई के पिपरी गांव में एक अजीबोगरीब घटना सामने आयी है यहाँ पक्के कुएँ की तलहटी में तेज आवाजों के साथ लगातार कम्पन हो रहा है। 


इसके बाद से ही यहाँ के लोग दहशत में है बड़ी संख्या में लोग गांव से से पलायन कर रहे है वही प्रशाशन ने आसपास के लोगो से एहतियात से हर खाली करने के लिए कहा है और कुएँ के पास बेरकेन्डिंग कर दी है। 


पिपरी गांव के प्रधान राम नरेश यादव ने बताया की सार्वजिनक कुएँ में बनी गहरी सुरंग देख गांव वाले दहशत में है प्रधान के मुताबिक पिछले दिनों बारिश के बाद पिछले चार से पांच दिनों से कुएँ के अंदर तेज आवाजों के साथ भूकंप की तरह कम्पन्न होने लगा है गांव के निवासी मनीष मौर्या के मुताबिक इस खौफ की वजह से बड़ी संख्या में लोग गांव छोड़कर सुरक्षित जगहों पर चले गये हैं। 


भदोही के तहसीलदार बी. डी. गुप्ता ने रविवार को बताया कि कुएं के आसपास के लोगों को एहतियातन घर खाली करने को कहा गया है उन्होंने बताया की कुएँ के अंदर खाली बनी सुरंगजैसी जगह पर पानी दिख रहा है। 


 वह कितनी दूर तक है इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है जब तक वह सुरंग पूरी तरह से बैठ नहीं जाती तब तक कुछ किया नहीं जा सकता प्रशाशन के पास इसके लिए कोई बजट भी नहीं है। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/35xmKyj

Related Posts:

0 comments: