भारत में राफेल के आते ही पाकिस्तान इस तरह से हो गया आग बबूला ,ट्विटर पर इस तरह से निकाली अपनी भड़ास

शक्तिशली लड़ाकू विमान राफेल मंगलवार को भारत को मिल गया। 


रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने फ़्रांस के  मेरिनियाक में स्थित दसॉ एविएशन के प्‍लांट में पहले राफेल को रिसीव किया उन्होंने लड़ाकू विमान की विधिवत पूजा की और उसमे विमान की विधिवत पूआ की और उसमे उड़ान भरी। 


लेकिन भारत की इस ऊँची उड़न और बढ़ती ताकत को देख पाकिस्तान जल रहा है हर बार की तरह उसने अपनी भड़ास निकालने के लिए माइक्रोब्‍लॉगिंग साइट ट्विटर का सहारा लिया। 


पाकिस्तान ने ट्विटर पर चलाया प्रोपगेंडा पाकिस्तान की और ट्विटर पर कई फर्जी अकाउंट हेंडल के महदीम से भारत विरोधी प्रोपगेंडा चलाया गया पाकिस्तानी फर्जी हेंडल की और से भारत विरोध हैशटैग भी चलाये गए। 


इनमे करीब 70 हजार से अधिक ट्वीट और रीट्वीट किये गए। 



पाकिस्तान ने भारत के कुछ विमान हादसों की फोटो शेयर की पाकिस्तान इस कदर भारत के राफेल से जलन से भर गया है की अपनी वायुसेना को भारत की वायुसेना से बेहतर बता रहा है जबकि भारतीय वायु सेना के अगर उसकी कोई औकात नहीं है यहाँ हम आपको कुछ ट्वीट्स दिखाते है। 



इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/338uzbQ

Related Posts:

0 comments: