BECIL Recruitment 2019 :45 साल की उम्र के लिए निकली बंपर भर्ती ,यहाँ जाने भर्ती से संबंधित सारी जानकरी

ब्रॉडकास्ट इंजिनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर 3895  पदों के लिए वेकंसी निकाली है। 


 ये भर्ती पूरी तरह से कॉन्ट्रेक्ट पर आधारित होगी इसके तहत कुशल और अकुशल कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी इच्छुक अभीतरहि बेसिल जॉब्स की वेबसाइट beciljobs.com पर आवेदन जमा कर सकते हैं। 


बेसिल भर्ती में आवेदन की लास्ट डेट 18 नवम्बर 2019 है वेकेंसी से संबंधित जानकारी इस तरह से है। 



कुशल कर्मचारियों के लिए:कैंडिडेट्स के पास इलेक्ट्रिकल ट्रेड या वायरमेन में आईटीआई सर्टिफिकेट होनी चाहिए जो एनसीवीटी या एससीवीटी से मान्यता प्राप्त हो या इंजिनियरिंग में हायर टेक्निकल डिग्री/डिप्लोमा हो केंडिडेट को हिंदी और इंग्लिश में लिखना और पढ़ना आना  और चाहिए केंडीडेट्स के पास कम से कम दो साल का इलेक्ट्रिकल्स में अनुभव होना चाहिए केडेट्स की आयु 18 से 45 साल तय की गयी है। 



 अकुशल  कर्मचारियों के लिए :कैंडिडेट्स राज्य शिक्षा बोर्ड या समकक्ष संस्थान से 8वीं क्लास पास हो केंडिडेट को हिंदी पढ़ना और लिखना और इंग्लिश पढ़ना आना चाहिए इलेक्ट्रिकल सिस्टम में कम से कम 1 साल का अनुभव जरूरी है केंडिडेट की आयु 18 से 55 के बीच होनी  चाहिए। 



इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2Q9t4qE

0 comments: