करोडपति का बेटा घर से भाग मांज रहा था बर्तन ,आनंद महिंद्रा ने दिया ये ऑफर

गुजरात के कारोबारी पिता के करोड़ो रूपये के तेल कारोबार को चिढ़कर को खुद को साबित करने के लिए घर से निकले। 


 19 वर्षीय द्वारकेश को उद्योगपति और महिंद्रा ग्रुप के चेयरमेन आनंद महिंद्रा ने अपनी  कंपनी में इंटर्नशिप का ऑफर दिया है। 


 उन्होंने इंटरव्यू  में बात करते हुए बताया की घर से भागते वक्त द्वारकेश अपना मोबाईल फोन छोड़ गया जिससे उसको ट्रेस करने में काफी मेहनत करनी पड़ी पुलिस के मुताबिक लड़का  अपना  मोबाईल फोन घर पर छोड़ गया था हमारे पास सिर्फ वड़ोदरा रेलवे स्टेशन का सीसीटीवी फुटेज और एक ऑटो-रिक्शा चालक का बयान था, जिसने उसे वडोदरा शहर के अक्षर चौक पर उतार दिया था। 


 वह वडोदरा से दिल्ली पहुंचा और फिर उसने नौकरी की उम्मीद के साथ शिनमला के लिए ट्रेन पकड़ ली  वह  शहर के एक होटल में बर्तन धोता रहा और सड़को पर सोया एक महीने बाद होटल के मैनेजर को शक हुआ और उसने द्वारकेश से पहचान पत्र मांग लिया लड़के की कम उम्र को देखते हुए होटल मैनेजर को कुछ शक हुआ और उसने द्वारकेश से उसका पहचान पत्र मांगा उसको जैसे ही पता चला कि द्वारकेश गुजरात के पाडरा का रहने वाला है उसने गूगल सर्च करपाडरा के पुलिस स्टेशन का नंबर निकाला और सूचित किया उन्होंने पुलिस से द्वारकेश के पहचान पत्र की तश्वीर भी साझा की जांच करने पर पुलिस को पता चला कि ये वही 19 वर्षीय युवक है जिसकी उनको कई दिनों से तलाश है। 


उस दौरान गुजरात पुलिस के कॉन्सेटबल संजय सिंह गोहिल और भूपेंद्र सिंह महिदा छुट्टियों के लिए हिमाचल प्रदेश में थे दोनों कॉन्स्टेबल होटल में गए लेकिन द्वारकेश नहीं मिला क्योंकि वह कतिथ रूप से उस समय तक होटल से भाग चूका था बाद में दोनों कॉन्स्टेबल ने शर के सभी छोटे  छोटे होटल मालिकों को बुलाया और उन्हें खोये हुए किशोर के बारे में बताया और उनके साथ तस्वीरें साझा की रत में डावरकेश को एक टेक्सी चालक द्वारा देखा गया उस वक्त  वह  सड़क किनारे सो रहा था उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया द्वारकेश ने पुलिस को बताया की उसे पढ़ाई पसंद नहीं है इसलिए उसने अपना घर छोड़ दिया। 


उसके  परिवार वालो ने ने एक न्यूज चेनल से बातचीत करते हुए बताया की हमे हमारा बेटा मिल गया इससे बड़ी कोई बात नहीं है ये हमारे लिए सब मुश्किल समय था द्वारकेश की कहानी उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने पढ़ी और उन्होंने कॉर्पोरेट जगत में अपनी किस्मत और संभावनाओं को आजमाने के लिए द्वारकेश को इंटर्नशिप की पेशकश भी की। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/351FfKk

0 comments: