अगर आपके रिश्ते में है ये बाते तो जान ले की आपका रिश्ता है दुनिया में सबसे ज्यादा सच्चा

दुनिया में किसी भी रिश्ते में बंधना और उसे निभाना ,शायद बेइंतहा कठिन बात है मुद्द्तो के बाद आप किसी रिश्ते में बंधते है कोई आपको संभालने वाला मिलता है कोई आपको समझने वालो मिलता है। 


लेकिन कुछ गलतियों से उन्हें हम खुद ही गंवा देते है वही कुछ लोग ऐसे होते है जो रिश्ते को निभाना बखूबी जानते है उनके लिए रिश्ता एक पूजा होती है एक अहसास होता है जिसे वो कभी खोना भी नहीं चाहते है और उनके जज्बातो को देखकर सभी को लगने लगता है की काश हम भी ऐसे हो और ऐसे ही रहे क्या आप भी इसी तरह के हेल्दी रिलेशशिप चाहते है लेकिन उससे पहले आपको हेल्दी रिलेशनशिप की परिभाषा तो होना चाहिए हेल्दी रिलेशनशिप को जाने के कुछ तरीको के बारे में बताते है। 


1 प्यार के रिश्ते में दोनों के बीच हर बात एकदम साफ़ होनी चाहिए क्योंकि किसी बात के छुपाये जाने पर उसका पता लगने पर दुःख तो होता ही है साथ में रिश्तो की गंभीरता को भूल लड़ाई भी हो जाती है ऐसे में हमेशा शीशे की तरह साफ़ रहे। 


2 एक दूसरे के साथ अपने विचारो को शेयर करते रहे ये सबसे महत्वपूर्ण है अपने पार्टनर ले साथ अपने मन की हर बात को शेयर करे अगर आपके मन में कोई बात खटक रही है तो वो भी बताये। 


3 अगर आपका पार्टनर आपकी हर बात में हां में हां करता है ये सही नहीं है आपको एक ही बार में ओपिनियन रखना बहुत जरूरी है लेकिन सिर्फ हुकूमत चलना रिश्ते में दूरी को दर्शाता है। 


4  रिश्ते  में कभी भी ईगो को जगह ना दे ऐसा क्यों किया ,मुझे पूछा नहीं ,या फिर मेरी कोई वेल्यू नहीं है ये सब सवाल ईगो की वजह से आते है  हेल्‍दी रिलेशन में इनकी कोई जगह नहीं होती है ईगो को हमेशा अपने रिश्ते से दूर ही रखे। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2KVZgdF

0 comments: