दुनिया के सबसे फेवरेट व्हाट्सएप को लेकर आयी ये बड़ी खबर ,इस जरूरी चीज में हुआ सबसे बड़ा बदलाव

व्हाट्सप को दुनिया का सबसे फेन्स चेटिंग एप माना जाता है अब व्हाट्सएप का डिजाइन बदलने जा रहा है। 



व्हाट्सएप ने अपने लेटेस्ट बिता में नया अपडेट  पेश किया है जिसे एप रिडिजाइन की गयी है कम्पनी ने अपनी इसी साल एप में  'WhatsApp from facebook' टैग जोड़ा था, लेकिन अब इसे बड़े बदलकर ‘WhatsApp from FACEBOOK’ कर दिया गया है दरअसल फेसबुक ने हाल ही में अपनी कम्पनी का लोगो बदला है। 



अब फेसबुक कम्पनी को बड़े अक्षरों ‘FACEBOOK’ और फेसबुक ऐप को छोटे अक्षर ‘facebook’ की तरह कर दिया है इसलिए व्हाट्सएप में भी इसे रीब्रैंड किया गया है एक रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सएप का ये नया रूप  iOS WhatsApp बिज़नेस ऐप के बीटा 2.19.120.11 के लिए  है दूसरी तरफ एंड्रॉयड के लिए ये अपडेट   2.19.331 बीटा वर्जन के लिए है इससे पहले रिपोर्ट में कैमरा आइकन में होने के बदलाव के बारे में जानकारी दी थी। 


बताया गया था की व्हाट्सएप में नए कैमरे आइकन को एड किया गया है हालाँकि यह पहले के वर्जन से जायदा अलग नहीं होगा वॉट्सऐप का यह नया कैमरा आइकन स्टेटस टैब में देखा गया है। 


 इसके  अलावा चैट बार के कैमरा आइकन को भी बदला गया है इस आइकन में बैकग्राउंड में एक बड़ा ग्रीन शेड होगा  जानकारी के मुताबिक ये एंड्रॉयड वॉट्सऐप बीटा अपडेट 2.19.328 के लिए पेश किया गया है। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2rTDwbP

0 comments: