हमारे समाज देवर -भाभी के रिश्ते को बड़ी ही इज्जत के साथ देखा जाता है रामायण में देवी सीता और लक्ष्मण का रिश्ता एकदम माँ बेटे के रिश्ते जैसा था।
रामायण से लेकर महभारत तक ऐसी कई कथाये है जहा पति की मृत्यु के बाद देवर से शादी की बात सामने आयी है।
आज हम आपको बताते है की किन पृष्ठटीयो में उस जमाने में अपने स्टेर की प्रभावशाली महिलाओ ने देवर और जेठ का हाथ थामा
1 मंदोदरी :रावण की पत्नी मंदोदरी को कौन नहीं जानता कहा जाता है की रावण की मृत्यु के बाद जब लंका पर विभीषण का राज हो गया तो मंदोदरी ने विभीषण से विवाह कर लिया मंदोदरी रम्भा की पुत्री थी रावण ने अंत समय में मंदोदरी को बताया कि वह जानता था कि राम के हाथों उसे मुक्ति मिलेगी विभीषण धर्म के मार्ग पर है और उसे राज काज संचालन में तुम्हारी जरूरत होगी इसलिए तुम विभीषण से विवाह कर लेना रावण वध के बाद विभीषण के अलावा रावण कुल का कोई पुरुष शेष नहीं बचा था इसलिए कुल की मर्यादा की रक्षा के लिए मंदोदरी ने विभीषण से विवाह कर लिया।
2 तारा :तारा एक अप्सरा थी जिसका विवाह वानर राज बाली के साथ हुआ था जब बाली भगवान राम के बानो से घायल हुआ और मृत्यु के करीब पहुंच गया तो उसने पत्नी तारा से कहा की मेरे मरने के बाद तुम्हारे ऐश्वर्य और महत्व में कोई कमी ना आये इसलिए तुम मेरे छोटे भाई सुग्रीव से विवाह कर लेना इसलिए पति की अंतिम आज्ञा मानकर तारा ने सुग्रीव से विवाह कर लिया
3 भानुमति :कम्बोज की राजकुमारी भानुमति से दुर्योधन ने बलपूर्व विवाह किया था लेकिन वह करण से प्रेम करती थी महाभारत के युद्ध में जब दुर्योधन और करण मारे गए तब भानुमति ने अर्जुन से विवाह कर लिया।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2rFVkGW
0 comments: