आखिर ऐसा क्या कारन था जो पांडवो से डर के छुप रहे थे देवी के देव महादेव ,यहाँ जाने इसकी पूरी कहानी

भगवान शिव को देवो का देव कहा जाता है जब भगवान शिव को क्रोध आता है सारी सृष्टि खत्म हो सकती है लेकिन ऐसा क्या कारन था। 


 भगवान शिव कप पांडवो से छुपना पड़ा था आज हम आपको बताते है की ऐसा कोनसा कारन था की भगवान शिव को छिपते हुए इधर -उधर भागना पड़ा दरअसल कुरुष्ट्र युद्ध में पांडवो ने अपने सभी रिश्तेदारों को खत्म कर दिया था इस युद्ध के बाद भगवान कृष्ण ने भगवान शिव की पूजा कर उनको भोजन करवाने की सलाह दी थी पांडव भगवान कृष्ण की बात मान भगवान शिव की पूजा और भोजन के लिए कैलाश गए। 


 भगवान शिव उन्हें वहाँ नहीं मिले फिर पांडवो ने हर जगह उनकी तलाश की लेकिन भगवान शिव उन्हें कही नहीं मिले ये बात पांडवो ने भगवान कृष्ण को बताई कहा की भगवान शिव कैलाश पर नहीं है तब श्री कृष्ण ने बताया की भगवान शिव कही अंतर्ध्यान नहीं हए है बल्कि गुफा में छुप गए है उस  गुफा के बारे में जानकार पांडव कृष्ण के साथ गुफा गए, जहाँ भगवान् शिव छुपे हुए थे भगवान शिव पांडव की आने की बात जानकार उस गुफा से निकल कर भागे। 


 लेकिन भगवान कृष्ण ने पहले से पांचो पांडवो को गुफा के चारो तरफ बैठा रखा था ताकि भगवान शिव कही न जा सके भगवान शिव ने जब देखा की उन्हें पांडवो ने चारो तरफ से घेर लिया है तो तब सामने चर रहे भैंस के झुण्ड में भैंस का रूप धारण कर घुस गए जब  पांडव और कृष्ण को भगवान शिव नहीं मिले तो भगवान् कृष्ण की नज़र भैस की झुण्ड में गई तब भगवान कृष्ण ने पांचो पांडव से कहा इन सारी भैसों को घेर लो। 


सारी भैसों को घेरने के बाद कृष्ण की आज्ञा पाकर सारी भैंसों को भीम के पैरो के बीच से निकाला गया जो वास्तविक भेंसे थी वो सभी भीम के पेरो के निचे से निकल गयी लेकिन भगवान शिव भीम के पेरो के निचे से नहीं गुजरे और इस तरह स ेपकड़े गए जब पांडवो ने भगवान शिव से छुपने का कारन पूछा तो उन्होंने कहा की तुम अपने कुल का नाश करके मेरी पूजा से पाप मुक्त होना चाहते हो लेकिन मुझे ये बात स्वीकार नहीं है। 


लेकिन भगवान विष्णु के भक्त हो इसलिए मुझे मजबूर होकर तुम्हारी पूजा स्वीकार करनी पड़ेगी इसलिए तुमसे छिप रहा था भगवान शिव जब पकड़े गए तो उनके पूजा कर उन्हें पांडवो ने भोजन करवाया दरअसल  भगवान शिव पांडव की राज लोभ में कुल नाश करने से नाराज़ थे इसलिए पांडव से छुप गए थे। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/32KjKw2

0 comments: