होने वाला है देश का ये बड़ा बैंक बंद ,आरबीआई ने ग्राहकों से की बैंक से पैसे निकलने की गुजारिश

आईडिया पेमेंट्स बैंक के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर है आदित्य बिड़ला आईडिया पेमेंट्स बैंक अपना कारोबार समेटने जा रहा है यानी जल्द ही ये बैंक बंद हो जायेगा। 



ऐसे में बैंक ग्राहकों के लिए मुश्किल हो सकती है इस बारे में आरबीआई ने बताया की कम्पनी अपनी मर्जी से अपना कारोबार समेटने का   ने आवेदन  किया है आवेदन के बाद उसके परिसमापन की मंजूरी दे गयी है बता दें कि आरबीआई ने कहा है कि बॉम्बे हाईकोर्ट ने डेलॉयट टूश तोमात्सु इंडिया एलएलपी के वरिष्ठ निदेशक विजयकुमार वी अय्यर को इसके लिए लिक्विडेटर नियुक्त किया है। 


जुलाई 2019 में ही आदित्य बिड़ला आईडिया पेमेंट्स बैंक ये घोषणा क्र दी थी की वह जल्द ही अपना कारोबार समेटेगा और ग्राहकों से कहा था की जल्द से जल्द अपना पैसा ट्रांसफर क्र ले इसलिए आगे अपने अभी तक अपने पैसा नहीं निकला है तो हो सकता है की आपका पैसा फंस जाये कारोबार समेटने की वजह कम्पनी ने 'अप्रत्याशित घटनाक्रम' के चलते कारोबार का 'अव्यवहारिक' होना बताई थी। 


 अब तक भुगतान बैंकिंग बाजार में टेक महिंद्रा, चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस कंपनी और दिलीप सांघवी, आईडीएफसी बैंक लिमिटेड और टेलिनॉर फाइनेंशल सर्विसेज के गठबंधन में बना भुगतान बैंक बाजार छोड़ने की घोषणा कर चुके हैं। 


 अगस्त 2015 में आईडिया पेमेंट्स बैंक को भारतीय रिजर्व बैंक से लाइसेंस मिला था इसके बाद अप्रैल 2016 में आइडिया पेमेंट्स बैंक को शुरू किया गया था यह बैंक आदित्य बिड़ला नुवो और आइडिया सेल्युलर का संयुक्त उपक्रम है। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3423CqW

0 comments: