वरुण धवन ने किया WWE की खतरनाक महिला चैम्पियन के साथ डांस ,डांस के वीडियो ने मचा दी सोशल मीडिया पर सनसनी

वरुण धवन बॉलीवुड फिल्मो के सुपर स्टार है वो फिल्मो के आलावा WWE का भी काफी शोक रखते है। 


उन्होंने कई बार हॉलीवुड सुपरस्टार और और द रॉक की मिमिक्री कर साबित कर चुके हैं कि वे इस दि रॉक उर्फ ड्वेन जॉनसन के कितने बड़े फैन है वरुण  हाल ही में ववे महिला चैम्पियन शार्लेट फ्लेयर से मिले दोनों का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमे वरुण , शार्लेट को बॉलीवुड डांस सिखा रहे हैं। 


 फ्लेयर ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा की 'सालसा डांस तो नहीं लेकिन बॉलीवुड डांस मूव्ज जरूर सिख रही हूँ थैंक यु वरुण धवन। 


मुझे बॉलीवुड के लिए तैयार करने के लिए वही वरुण धवन ने फ्लेयर के इस ट्वीट का जवाब देते हुए कहा की वे उनसे मिलकर काफी खुश है आपको बता दे की फ्लेयर वरुण के साथ फिल्म स्ट्रीट डांसर 3 में नजर आएगी। 


इस बात को कन्फर्म करने के लिए वरुण ने कहा था की वे फ्लेयर के साथ काम को लेके काफी उत्शहित है और वे दोनों इस फिल्म के गाने पर साथ में डांस भी करेंगे इस फिल्म को रेमो डिसूजा ने डायरेक्ट किया है। 


स्ट्रीट डांसर 3डी में वरुण के अलावा श्रद्धा कपूर, नोरा फतेही और प्रभु देवा भी काम कर रहे हैं

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2KnIN1u

0 comments: