ये है दुनिया के सबसे खतरनाक हैकर्स जो घुस सकते है किसी के भी सिस्टम में ,नम्बर 1 ने तो 'नासा' को भी ले लिया था चपेट में

वर्तमान समय को टेक्नोलॉजी का युग कहा जाता है क्योंकि इस समय केवल टेक्नोलॉजी के दम पर ही तरक्की क्र रही है लेकिन टेक्नोलॉजी की वजह से तरक्की के साथ कुछ परेशानिया भी उतपन्न हो गयी है। 


कोई भी इंसान अगर कम्प्यूटर पर काम करता है तो उसे यही डररहता है की कही उसका कम्प्यूटर हक तो नहीं हो गया है आज हम आपको दुनिया के सबसे खतरनाक हैकर्स के बारे बताते है जो किसी भी सिस्टम में घुसकर उसे हैक करने का मादा रखते है। 


1 जोनाथन जेम्स :जोनाथन जेम्स को दुनिया का सबसे खतरनका हैकर माना जाता है बता दे की जोनाथन ने ऐसा काम किया था जिससे नासा भी हैरान रह गया था एक खबर के मुताबिक जोंताहन ने अमेरकी सरकार के डाटाबेस तक पहुंच के  नासा के नेटवर्क से अंतरिक्ष स्टेशन की साड़ी जानकरी निकाल ली थी जिसके बाद नासा को अपना नेटवर्क 3 हफ्ते तक बंद करना पड़ा था। 


2 रियान कॉलिंस :रियान कॉलिंस को दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा हैकर माना जाता है इस हैकर ने जेनिफर लॉरेंस से लेकर केट अपटन की न्यूड फोटो लीक की थीं जिसके लिए उन्हें सजा भी मिली थी ये हैकर मोबाईल से फोटो और वीडियो निकालने में माहिर है। 


3 अल्बर्ट गोंजालेज:अल्बर्ट गोंजालेज को दुनिया का तीसरा सबसे खतरनाक हैकर माना गया है ये हैकर हैकिंग करके करोड़ो लोगो को रोड पर ला चूका है आपको बता दे की गोंजालेज के पास 17 करोड़ लोगो की क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स थी जिसे बेचकर उन्होंने करोड़ो रूपये कमाए। 



4 केविन मिटनिक:केविन मिटनिक को दुनिया का चौथा सबसे खतरनका हैकर माना जाता है केविन मिटनिक को अमेरिका का सबसे खतरनाक साइबर क्रिमिनल माना जाता है वो बड़े सीक्रेट प्रोजेक्ट को भी चुटकियो में हैक करने में एक मिनट नहीं लगता था केविन ने अमेरिका के नेशनल सिक्योरिटी एलर्ट प्रोग्राम में सेंध लगाई साथ ही कॉरपोरेट सीक्रेट्स की फाइल भी आसानी से खोल निकाली थी जिसके लिए उसे 25 साल के लिए जेल भेज दिया गया जिसके बाद वो कंसल्टेंट बन गया और अब वो साइबर सिक्यूरिटी को नई दिशा में ले जाने के लिए काम कर रहा है। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/38gtTV3

Related Posts:

0 comments: