प्याज के महंगे होने पर अब सब्जी को कैसे टेस्टी बनाये ?यहाँ बताये सब्जी को प्याज के बिना टेस्टी बनाने के विकल्प

प्याज का भाव  आसमान छू रहा है ऐसे में आम आदमी के लिए सब्जी में प्याज डालकर खाना काफी मुश्किल ही गया है। 

Image result for pyaj ke mhnge hone pr sbji kese bnaye
ऐसे में आज हम आपको बताते है की बिना प्याज के सब्जी को कैसे टेस्टी बनाया जाये सबसे पहले सलाद में प्याज खाना ही बंद क्र दे उसकी जगह आप  गाजर, चुकंदर, टमाटर और खीरे का सलाद खाएं। 

Image result for singdana mungfali

जिन सब्जियों में प्याज की करी  बनाते है वहा सींग दाना या मूंगफली को तवे पर भूनकर मिक्सर में पीस  कर के  बाकी मसलो के साथ मिलाकर गाढ़ा कर सकते है। 

Image result for भिंडी लौकी की सब्जी

हरी सब्जियों में जैसे लोकि ,भिंडी बिना प्याज के भी अच्छी बनती है। 


Image result for भिंडी लौकी की सब्जी

 तोरई की सब्जी में आधी मूली और उसके पत्ते को काटकर मिलाकर बनाने से स्वाद अलग और बढ़िया बनता है, जिसमें मेथी की छौंक लगायी जाती है। 

Image result for rajma or chole ki sabji

 राजमा या छोले में प्याज की जगह टमाटर, अदरक, दही मिलाकर मसाला बनाया जा सकता है जो स्वाद को बढ़ाता है। 

Image result for bina pyaj ke pakode

अगर पकोड़ो खाने का मन कर रहा है तो गोभी ,पालक ,उबले हुए आलू को उबालकर उसमे हरी मिर्च ,चाट मसाला डाल सकते है। 

Image result for tamatar or dahi ki gravy
प्याज के बिना आप टमाटर और दही और अन्य सभी मसालों के साथ टेस्टी करि बना सकते है 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2LYcF5o

0 comments: