ये है जियो फाइबर के सबसे सस्ते वाउचर्स ,क्या है इनके फायदे ?

रिलायंस जियो अपने ब्रांडबैंड जियो फाइबर यूजर्स के लिए नया डाटा वाउचर पेश किया है। 

Image result for रिलायंस जियो अपने ब्रॉडबैंड जियो फाइबर यूजर्स

 जियो गीगा फाइबर के डाटा वाउचर की शुरुआत 101 रूपये से होती है ये देता वाउचर्स एक देता टोपोप की तरह है जिनका इस्तेमाल अतिरिक्त देता के लिए किया जा सकता है इनका इस्तेमाल तक किया जा सकता है  जब आपके प्लान में मिल रहे डेटा की लिमिट खत्म हो जाती है सिर्फ 101 रुपये में 20 जीबी डाटा जियो फाइबर डेटा वाउचर्स की कीमत 101 रुपये से शुरू होती है और 4001 रुपये तक जाती है। 

Image result for रिलायंस जियो अपने ब्रॉडबैंड जियो फाइबर यूजर्स

  इसमें 2000GB या 2TB तक का अतिरिक्त डेटा मिलता हैवेलिडिटी की बात करे तो ये वाउचर्स सिर्फ उस दिन तक वैद्य होंगे जब आपका वर्तमान जियो फाइबर प्लान वेलिड है जियो फाइबर के पेड कस्टमर्स My Jio ऐप या कंपनी की वेबसाइट पर जाकर ये डेटा वाउचर्स रिचार्ज करा सकते हैं किस वाउचर में कितना डेटा आपको बता दे की टेलीकॉम की रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस जियो ने अपने पेड जियो फाइबर यूजर्स के लिए कुल डेटा वाउचर्स जारी किये है। 

Image result for रिलायंस जियो अपने ब्रॉडबैंड जियो फाइबर यूजर्स

इनकी कीमत 101 रुपये, 251 रुपये, 501 रुपये, 1001 रुपये, 2001 रुपये और 4001 रुपये है। डेटा की बात करें तो 101 रुपये वाले डेटा वाउचर्स में 25जीबी डेटा, 251 रुपये वाले डेटा वाउचर्स में 55जीबी डेटा और 501 रुपये वाले डेटा वाउचर्स में 125जीबी डेटा मिलेगा इसके आलावा 1001 रूपये वाले डेटा वाउचर्स में 275जीबी डेटा, 2001 रुपये वाले डेटा वाउचर्स में 650जीबी डेटा और 4001 रुपये वाले डेटा वाउचर्स में 2000जीबी डेटा मिलेगाइस तरह से काम करेगा। 

Related image



डेटा वाउचर्स जानकारी के लिए बता दे की अगर अपने 699 रूपये वाला जियो फाइबर प्लान लिया हुआ है जो 30 दिसम्बर को खत्म होना है ऐसे में अगर आप इन डेटा वाउचर्स में से किसी भी कीमत का रिचार्ज कराते है तो आपको डेटा का फायदा मिल जायेगा हालांकि आपके प्लान की वैलिडिटी 30 दिसंबर ही रहेगी। 


Image result for रिलायंस जियो अपने ब्रॉडबैंड जियो फाइबर यूजर्स

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/35M3flj

Related Posts:

0 comments: