वीडियो :तेंदुआ और कुत्ता भिड़े आदि रात को एक दूसरे से ,इस दिल दहला देने वाली फाइट में किसकी हुयी जीत ?

आजकल सोशल मीडिया पर आए दिन कोई ना कोई वीडियो वायरल होते रहते हैं कुछ ऐसे भी होते है जिनको देखते लोग हैरान रह जाते हैं। 

Image result for kute or tendue ki ladai

ऐसा  ही एक वीडियो सामने आया  हैं जिसमें कुत्ते और तेंदुए का मुकाबला देखा जा सकता है कुत्ते और क्या  मुकाबला। 

Image result for kute or tendue ki ladai

 तेंदुआ तो  आदतन  शिकारी है लेकिन कई बार शिकार से मिलने वाली चुनौती शिकारी को अपना मन बदलने पर मजबूर कर देती है रात के अंधेरे में एक तेंदुए और कुत्ते के बीच  फाइट  का वीडियो सामने आया जिसे शुरुआत में देखकर हर कोई यही सोचा होगा कि कुत्ते ने तेंदुए का शिकार कर लिया होगा। 

Related image

 लेकिन ऐसा नहीं होता यह वीडियो आईएफएस अधिकारी सुशांत  नंदा  अपने ट्विटर अकाउंट से मुंबई के पूर्वी अंधेरी इलाके का इलाके से  शेयर किया है इसमें एक तेंदुआ देर रात आबादी वाले क्षेत्र में घुस जाता है वहां एक घर के बाहर बैठे कुत्ते को दबोच लेता है और घसीटते हुए उसे खुले में बाहर ले आते हैं। 

Image result for kute or tendue ki ladai

 39 मिनट के इस वीडियो में तेंदुआ  कुत्ते पर हावी रहता है तेंदुए की गिरफ्त में आया कुत्ता उसकी पकड़ से खुद को आजाद करने की कोशिश करता है लेकिन  नाकाम होता है आप इस वीडियो में दोनों की फाइट देख सकते हैं कि किस तरह कुत्ता अपने आप को तेंदुए से बचाने में कामयाब होता है। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2EyjJSh

0 comments: