उल्लू दिन में क्यों नहीं दिखाई देता ?,आया इतना बड़ा कारन सामने

उल्लू को दिन में देखना काफी मुश्किल है उल्लू को दिन की अपेक्षा रात में दिखाई देता है लेकिन सब लोग सोचते हो कि आखिर उल्लू दिन में रहता का है और दिखाई क्यों नहीं देता। 

Image result for ullu raat mein kyu dikhta hai

आज हम  आपको बताते हैं कि इसका सबसे बड़ा कारण है उल्लू की आंखें उसके  शरीर का 5 परसेंट होती है मतलब की बहुत बड़ी होती है आंखों में  रोडस  और  कोन्स होते  हैं  रोड्स  जो हमारे देखने की क्षमता को रखता है परंतु यह रात को देखने में सहायक होता है  वही कोन्स  जो रंग पहचानते हैं यह दिन में देखने में सहायक होते हैं। 

Related image

उल्लू की आंखों में  रोडस  से अधिक होते हैं और  कोन्स  कम होते हैं जिससे उल्लू रंगों को समझ नहीं पाता आंखों की बड़ी होने के कारण या लाइट अधिक कैप्चर करता है और ज्यादा प्रकाश से इसकी आंखों में चकाचौंध हो जाती है इसलिए दिन में कम निकलता है। 

Related image

उल्लू की आंखों की पुतली अभी हमारी आंखों की अपेक्षा बड़ी होती है जो रात में कम से कम प्रकाश को भी पर्दे तक पहुंचा देती है जिससे पर्दे पर साफ और बड़ा प्रतिबिंब बनता है और इसलिए उल्लू रात में भी देख पाता है। 

Related image

उल्लू दिन में देख तो सकता है  परन्तु  आंखें बड़ी होने के कारण लाइट के अधिक कैप्चर के कारण इसके आगे चंदिया जाती है दिन में स्कोर देखने में उल्लू  कठिनाई होती है। 

Image result for ullu raat mein kyu dikhta hai

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2LULk49

0 comments: