भारत विविधताओं का देश है यह पर ऐसे ऐसे प्राचीन मंदिर मिल जायेंगे जहाँ के चमत्कार आपको अचम्भित कर देंगे।
ऐसा ही एक मंदिर है आंध्र प्रदेश के कुरनूल ज़िले में जो उमा महेश्वर के नाम से प्रशिद्ध है ये मंदिर रहश्यो से भरा हुआ है इस मंदिर में शिव की सवारी नंदी महाराज की मूर्ति है जो लगातार बढ़ती जा रही है।
इसलिए मंदिर को रहस्य्मय बताया गया है इस मंदिर की नंदी महाराज की मूर्ति को लेके मान्यता है की एक दिन इस मंदिर की मूर्ति जीवित हो जाएगी और कलयुग का अंत हो जायेगा।
ये मूर्ति यागंती उमा महेश्वर मंदिर में स्थापितहै और हर 20 साल में करीब एक इंच बढ़ती है इस रहस्य का पता लगाने के लिए पुरातत्व विभाग की ओर से शोध भी किया गया था इस शोध के अनुसार इस मूर्ति में जो पत्थर लगाया है उस पत्थर की प्रकृति बढ़ने वाली है इसी वजह से मूर्ति का आकार बढ़ रहा है।
इस मूर्ति के लगातार बढ़ने से भक्त इस मूर्ति की परिक्रमा भी नहीं कर पाते है इस मंदिर में तालाब है जिसे पुष्करिणी तालाब कहा जाता है।
इस पुष्किरिणी में लगातार नंदी की मुँह से पानी आता रहता है लेकिन अभी तक इस रहस्य का पता नहीं लग पाया है की ये पानी आता कहाँ से है
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2Ryy9JH
0 comments: