
आजतक आपने कई तरह की अजीब बाते सुनी और देखि होगी और इन बातो पर आपको यकीन भी नहीं होता लेकिन ये वास्तव में सच होती है कई बार ऐसी अजीब कारनामे होते है जिसपर बड़े बड़े साइंसटिस्ट भी कुछ नहीं कर पाते सोचने के अलावा आपको एक ऐसी ही घटना के बारे में बता रहे है जिसे सुन कर आप भी सोच में पड़ जायेगे क्योकि यह अपनी मनोकामना पूरी कराने के लिए बंदरो को शराब पिलाई जाती है।
प्रसाद के रूप में शराब चढ़ाते हैं

ये सुनकर आपको हस्सी भी आ रही होगी और अचम्बा भी हो रहा होगा लेकिन ये सच है आपको बता दे की उत्तर प्रदेश के सीतापुर में स्थित एक यह स्थान है “खबीस बाबा की समाधी”। जहा लोग प्रसाद के रूप में शराब चढ़ाते हैं और उसी शराब का प्रसाद सबको बाटते है ये यहां की अजीबो-गरीब मान्यता है और यहां के लोगो के लिए आम बात है ।
खबीस बाबा “भैरव देवता” का ही रूप हैं

आपको अचम्बा तब होगा की ये प्रसाद रुपी शराब का सेवन बन्दर भी करते है जी हां आपने अक्सर देखा होगा की कई धर्मिक स्थल पर बन्दर होते है और उनको हर कोई खाने की चीज या प्रसाद तो जरूर देता है वैसा ही यहां है यहां से प्रसाद बंदरो को भी मिलता है इस बात को जानकर काफी हैरान होते है आपको ये भी बता दे की खबीस बाबा “भैरव देवता” का ही रूप हैं इसलिए यह शराब का प्रसाद चढ़ता है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2Ro4VNi
0 comments: