कोरवो पांडवो की इस जन्मस्थली में जाए घूमने के लिए, यहां जाके मिलेगा आपके मन को सुकून

ऐतिहासिक और पौराणिक घटनाओ की एक धर्मधरा यहां पर पग पग पर महाभारतकालीन प्रसंग जीवंत हो उठते हैं। 

Image result for hastinapur me ghumne ki jagah

 उसके साक्ष्य मिलते हैं जनश्रुतियों ,वेदो से लेकर वैज्ञानिक शोध -खोज तक में हालाँकि द्वापर से कलियुग की तमाम घटनाओ का गवाह यह इलाका समय के साथ काफी बदला है। 

Image result for hastinapur me ghumne ki jagah

आध्यात्मिक  प्रवृत्ति के लोगों के लिए आज यहां तीन धर्म की त्रिवेणी बहती है तो प्रकृति प्रेमियों को सर्दियों में मेहमान पक्षियों का कलरव खींचता है गर्मियों में सुकून देती सेंचुरी का विशाल क्षेत्र बाहे फैलाये स्वागत करता है कोरवो और पांडवो से जुडी तमाम घटनाओ का साक्षी हस्तिनापुर आज जेन धर्म का बड़ा केंद्र बन चूका है दर्जनों धर्मशालाए ,मंदिर ,ध्यान केंद्र आपको एक अलग आभास करवाएंगे गंगा नहर से ठीक पहले बायीं और में वृहद वन्य स्टेर जंगल के रोमांच बढ़ाता है तो नहर पार करते ही दाहिने हाथ पर पुराने टीलों  की परतें सभ्यताओं को समेटे दिखती हैं। 

Image result for hastinapur me ghumne ki jagah

 आप पाएंगे की इतिहास के पन्नो से भी ज्यादा कहानिया इन परतो में मिल जाएगी स्थानीय लोगो की मुख्य आजीविका खेती बाड़ी है मेहनतकश किसान ,खेतो में हाथ बंटाती  महिलाएं और उनका सादगी भरा स्वभाव आपको इस इलाके में अपरिचित नहीं रहने देगाबड़ी संख्या में यहां बाहर से आकर बसे बंगाली और पंजाबी समाज के लोग भी मिलेंगे  हस्तिनापुर की पहचान है जंबूद्वीप जेन धर्म के कुल 24 तीर्थकरो में से 16 वे , 17वें व 18वें तीर्थंकर शांतिनाथ, कुंथुनाथ व अरहनाथ का जन्म इसी पावन धरती पर हुआ था बायीं ओर बड़ा जैन मंदिर है। 

Image result for hastinapur me ghumne ki jagah

 पास में ही श्री पाश्‌र्र्वनाथ मंदिर, श्री नंदीश्र्वर द्वीप, अरहनाथ मंदिर, नेमीनाथ मंदिर, आदिनाथ जिनालय, तीन मूर्ति मंदिर, समवशरण आदि की श्रृंखला मिलेगी। यहां से आगे चलेंगे तो कैलाश पर्वत मंदिर है। यह अपने आप में पर्यटन का एक बड़ा केंद्र है इसमें बहुत वर्तमान व् भविष्य काल की तीन चौबीसी , 72 मंदिर व 51 फीट वाले शिखर युक्त मंदिर में सवा ग्यारह फीट की भगवान आदिनाथ की पद्मासन प्रतिमा विराजमान है। 

Image result for hastinapur me ghumne ki jagah

हस्तिनापुर से लगभग 2.5 किमी की दूरी पर ही सैफपुर गांव में सिखों के पंज प्यारे भाई धर्मसिंह का गुरुद्वारा भी स्थित है यह पंज प्यारे भाई धर्म सिंह का जन्म स्थान है दूरदराज से श्रद्धालु यहां पहुंचकर सीखो की बहादुरी के इतिहास के रूबरू होते है गुरुद्वारे ने शीश नवाने से पूर्व श्रद्धालु पवित्र सरोवर में स्नान करते हैं यात्रियों के लिए 24 घंटे लंगर व ठहरने की सुविधा उपलब्ध है  गुरुद्वारा साहिब में प्रत्येक अमावस्या को जोड़ मेला आयोजित होता है। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/37hklHB

0 comments: