इस बात में कितनी सच्चाई है की सीमेंट फैक्ट्री में काम करने वालो मदजूरो को गुड़ खाने के लिए दिया जाता है ?लेकिन इसका क्या कारन हो सकता है ?

आपने कई बार सुना होगा की गुड़ फेफड़ो की सफाई करता है और जायदातर सीमेंट फैक्ट्री और थर्मल पावर प्लांट में काम करने वालो को गुड़ खाने के लिए दिया जाता है ताकि उनके फेफड़े स्वस्थ रहे। 

Image result for gud ke sevan ke fayde

अब इस बात की कोई पुख्ता जानकारी है नहीं नहीं कितनी फैक्टिरियों में मजदूरों को गुड़ खाने के लिए दिया जाता है लेकिन ये बात सही है की गुड़ खाने से फेफड़ो की सफाई अवश्य होती है इस पर वैज्ञानिको का शोध भी है ये बात सच निकली। 

Image result for gud ke sevan ke fayde

 Indian Institute of Toxicological Research, Lucknow जो पहले Industrial Toxicological Research Center के नाम से जाना जाता था उन्होंने इस बारे में शोध किया। 

Image result for gud ke sevan ke fayde

 कुछ चूहों को लेकर 5 माइक्रोन के कोयले का दस्त बनाया और 4 ग्रुप ने चूहों पर इसका प्रयोग किया जिसमे से एक ग्रुप को कुछ भी ट्रीट मेन्ट नहीं दी गयी थी और एक ग्रुप को पानी के साथ गुड़ दिया गया था। 

Image result for gud ke sevan ke fayde

और आपको जानकर हैरानी होगी की जिस ग्रुप के चूहों को गुड़ दिया गया उनके फेफड़े में से कोयले के कण फेफड़े से निकल कर लिम्फ नोड्स में स्थानांतरित हो गए थे इसकी सटीक कार्यप्रणाली का अभी पता नही चल पाया है पर एक बात की पुष्टि हुई है कि गुड़ से फेफड़े साफ़ रहते हैं तो अगर आप दिल्ली के प्रदूष्ण में रहते है गुड़ खा सकते है बस डाइबिटीज के मरीज को छोड़कर। 

Image result for gud ke sevan ke fayde

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/38P57es

0 comments: