सारी दुनिया को अपनी करतूतो से परेशान करने वाले पाकिस्तान की नाक में दम कर दिया इस छोटे से जानवर ने ,इमरान खान की हालत हो गयी ऐसी

पाकिस्तान की हालत आर्थिक तोर पर वैसे ही खराब है और अब टिड्डियों ने देश को और ज्यादा परेशान कर दिया है नौबत यहां तक आ गयी है पाकिस्तान को इसके चलते राष्ट्रिय आपदा का एलान करना पड़ा। 

Related image

पिछले 25 साल में ये पहला मौका है जब पाकिस्तान को टिड्डियों ने इस तरह से परेशान किया है टिड्डियों का दल पिछले साल जून में ईरान के रस्ते पाकिस्तान पहुंचा था ये फैसला प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा शुक्रवार को बुलाई गई बैठक में लिया गया इस बैठक में समस्या से निपटने के लिए राष्ट्रिय कार्य योजना को भी स्वीकृति दी गयी है जिसके लिए  7.3 अरब रुपयों की जरूरत होगी। 

Image result for pakistan me tiddi ka hamla

बैठक में संघीय मंत्री और चार प्रांतो के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए डॉन समाचार-पत्र ने खबर दी कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मंत्री खुसरो बख्तियार ने नेशनल असेंबली को स्थिति की गंभीरता के बारे में सूचित किया और संकट से निपटने के लिए संघीय एवं प्रांतीय सरकारों की ओर से अब तक उठाए गए कदमों की जानकारी दी प्रधानमंत्री कार्यालय में बैठक के दौरान प्रधानमंत्री को पूरी स्थिति पर विस्तार से जानकारी दी गई। 

Image result for pakistan me tiddi ka hamla

 इसमें आर्थिक मामलो पर पीएम के सलाहकार हाफिज शेख भी शामिल थे बैठक को बताया गया की खतरे से निपटने के लिए प्रांतीय एवं जिला स्तर पर संबंधित अधिकारियो के आलावा राष्ट्रिय आपदा प्रबंधन अधिकरण (एनडीएमए), प्रांतीय आपदा 
प्रबंधन अधिकारियों और संघीय एवं प्रांतीय विभागों को विभिन्न कार्य सौंपे गए हैं। 

Related image

पीएम ने इन कीटो को खत्म करने के लिए संघीय स्तर पर फैसला लेने के लिए बख्तियार के नेतृत्व में उचच स्तरीय समिति के गठन का आदेश दिया प्रधानमंत्री ने संबंधित अधिकारियो को पकी हुयी फसल के आधार पर तत्काल उपाय करने को कहा है बख्तियार ने सदन को सूचित किया कि यह पहली बार है जब सिंध और पंजाब में हमले के बाद, टिड्डों का समूह खैबर पख्तूनख्वा में प्रवेश कर गया हैउन्होंने कहा, ‘आगे और बर्बादी रोकने के लिए 7.3 अरब रुपये की जरूरत है'. बख्तियार ने कहा, 'राष्ट्रीय आपदा की घोषणा स्थिति से निपटने के लिए जरूरी है, इसके अलावा स्थिति की निगरानी में संसद की भी भूमिका होनी चाहिए। 


Image result for pakistan me tiddi ka hamla

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3b4qEBz

0 comments: