डाइबिटीज से पीड़ित लोगो को कई तरह की सावधानियाँ बरतनी पड़ती है साथ ही इसे कंट्रोल में करने के लिए दवाइयों का सेवन भी करना पड़ता है।
ऐसी ही दवाइयों में से एक है रोसिग्लिटाजोन जो कि मधुमेह टाइप2 के मरीज खाते है यूनाइटेड स्टेट्स फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) ने 1999 में इस दवा का नाम आवंदिया रखकर इसे मंजूरी दी थी अभी हाल ही में हुए एक रिसर्च में ये सामने आयी है की ये दवा खाने से दिल की बीमारी का खतरा 33 प्रतिशत बढ़ जाता है एक न्यूज के मुताबिक इसके दुष्प्रभावों को देखते हुए यूरोप में इस दवा का इस्तेमाल करना एकदम मना है।
आपको बता दे की भारत में इस दवाई की बिक्री होती है रिसर्च की रिपोर्ट के अनुसार न्यू हैवन के याले स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ में इनवायरॉनमेंटल हेल्थ साइंस विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर, Joshua D. Wallach इस रिसर्च के मुख्य ऑथर हैं इस रिसर्च में ये बात सामने आयी है दुसरो की तुलना में अवांदिया दवा खाने वाले लोगो में दिल से संबंधित बीमारी का खतरा 33 प्रतिशत ज्यादा हो जाता है।
इनमे हार्ट अटेक , हार्ट फेलियर, कार्डियोवास्कुलर और नॉन-कार्डियोवास्कुलर डेथ शामिल हैं इससे पहले 2007 में हुए एक मेटा-अनैलिसिस से पता चला था कि इस दवा के सेवन से दिल का दौरा पड़ने का खतरा 43 प्रतिशत तक बढ़ जाता है एक खबर के अनुसार इस दवा के और भी कई साइड इफेक्ट्स है।
रोसिग्लिटाजोन खाने से भूख कम लगना, उलटी जैसा लगना, लगातार वजन घटना और त्वचा पर चकते पड़ने जैसी समस्याएं हो सकती हैं इसके अलावा एनीमिया, लिवर रोग और एलर्जी से जूझ रहे मरीजों को इस दवा से दूर रहने की सलाह दी जाती है इसके आलावा जो लोग कोई आयुर्वेदिक ,हर्बल या होमयोमेथिक दवा का सेवन कर रहे है उन्हें इस दवा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे आवंदिया टैबलेट के प्रभाव प्रभावित हो सकते हैं।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/39xomcK
0 comments: