केरल के कुँए से पानी की जगह निकलने लगी अचानक से शराब ,यहां जाने क्या है पूरा मामला

करेल के त्रिसूर जिले के सोलमन एवेन्यू के फ्लेट्स में अचानक से नलों में शराब निकलने लगी ये खबर पुरे शर में जंगल की आग की तरह फेल गयी इस खबर को सुनकर हर कोई हैरान रह गए। 

Image result for kerl me nlo me niklne lgi sharab

पड़ोसी एक दूसरे के घर की जाँच करने लगे तो कुल 18 घरो के नल से शराब निकल रही है इंस्पेक्शन करने पर पता चला कि ये समस्या आबकारी विभाग के हालिया ऑपरेशन के कारण हुई है एक खबर के मुताबिक आबकारी टीम ने 4500 लीटर शराब जब्त की थी जिसे गड्ढे में फेंक दिया था उनको इस बात का बिलकुल अंदाजा नहीं था की ये शराब बहकर पास के कुए में चली जाएगी। 


Image result for kerl me nlo me niklne lgi sharab

जो  सोलमन  एवेन्यू  के लोगो के पानी पिने का मुख्य सरित है वहा रहने वाले जोशी मालियिकेल नाम के शख्स सबसे पहले इसे देखा था उन्होंने देखा की नल में भूरे रंग का पानी आ रहा है उनको लगा की पाइपलाइन में कोई गड़बड़ी है लेकिन पिने पर चला की पानी के अंदर शराब मिलायी गयी है जोशी ने चालकुडी नगर निगम से संपर्क किया और उनको पूरी बात बताई। 

Image result for kerl me nlo me niklne lgi sharab


उन्होंने प्रभावित परिवारों के लिए तुरंत स्वच्छ पानी की व्यवस्था की और वादा किया कि वो तब तक इन परिवारों को स्वच्छ पानी मुहैया कराएंगे जब तक कुआं पूरी तरह साफ नहीं हो जाता। 

Image result for kerl me nlo me niklne lgi sharab

 वार्ड कौंसलर विजे जोजी ने कहा ये परिवार कई सालो से दूषित पानी पि रहे थे 'डिप्टी एक्साइज कमिश्नर टीके सानू ने कहा, ''कुएं को कम से कम 8 बार साफ किया जा चुका है ये तब तक साफ होगा, जब तक उसमें से शराब की गंध खत्म नहीं हो जाती हमे उम्मीद है की इस समस्या को तुरंत ठीक किया जायेगा और सोसाइटी के बच्चो और बुजुर्गो सहित सभी निवासी सुरक्षित रहेंगे। 

Image result for kerl me nlo me niklne lgi sharab

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/31wN2PJ

0 comments: