इस तरह से स्वागत करेंगे नरेंद्र मोदी डोनाल्ड ट्रम्प का स्वागत ,केवल इन्ही मेहमानो को शामिल किया वीआईपी की लिस्ट में

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सोमवार सुबह 11:45 पर अहमदाबाद एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ट्रम्प  परिवार की अगवानी करेंगे। 

Image result for donald trump ka svagt
एयरपोर्ट स्टेडियम का गांधी आश्रम सुरक्षा में करीब 20,000 सुरक्षा कर्मी होंगे स्टेडियम पर  अमेरिकन सीक्रेट सर्विस के अधिकारी पहुंच गए हैं यहां  स्नाइपर  तैनात किए गए हैं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत समारोह नमस्ते ट्रंप से पहले अमित शाह ने गुजरात पहुंचकर स्टेडियम पर चल रही तैयारियों व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया था। 

Image result for donald trump ka svagt

तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं प्रदेश के गृह राज्य मंत्री  प्रदीप  सिंह जडेजा ने उन्हें सुरक्षा व्यवस्था से अवगत कराया स्टेडियम की सुरक्षा अमरीकन सीक्रेट सर्विस ने अपने हाथ में ले लिया है रोड शो के दौरान गुजरात पुलिस को हथियार रखने की मंजूरी नहीं होगी। 

Image result for donald trump on pm modi

देश में दुनिया में रोड शो के लाइव शो के लिए 35 किलोमीटर फाइबर  केबल बिछाया गया है करीब 80 कैमरों से प्रसारण होगा वही दूरदर्शन मोटेरा स्टेडियम से 90 कैमरों से नमस्ते ट्रम्प  का कवरेज होगा राष्ट्रपति ट्रंप के प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में करीब 20000 अधिकारी व जवान जवान तैनात रहेंगे। 

Image result for donald trump on pm modi

अहमदाबाद के पुलिस आयुक्त आशीष भाटिया ने बताया कि नमस्ते ट्रंप समारोह में शामिल होने के लिए पीएम मोदी सुबह 11:00 बजे एयरपोर्ट आएंगे और करीब 11:40 मिनट पर  ट्रम्प  परिवार सहित यहां पहुंचेंगे सेना के तीनों विनगार्ड ऑफ ऑनर देंगे दोनों नेता रोड शो करते हुए एयरपोर्ट से गांधी आश्रम आश्रम से सीधे मोटेरा स्टेडियम में पहुंचेंगे। 

Image result for donald trump on pm modi


ट्रंप दोपहर 3:00 बजे यहां से रवाना होंगे 3:30 बजे आगरा के लिए निकल जायेंगे   उनकी सुरक्षा में एसपीजी ,एनएसजी ,डीआरडीओ ,एयरफोर्स ,आर्मी ,बीएसएफ एसआरपी ,गुजरात पुलिस ,अर्धसैनिक बल, बम डिस्पोजल टीमें ,स्निपर डॉग तैनात होंगे। 

Image result for donald trump on pm modi

 वीआईपी मेहमान मीडिया वाले लोग बसों के जरिए निर्धारित रूप से ही स्टेडियम पहुंचेंगे यहां पर कुछ खास  मेहमानो   बुलाया गया उनमें है महानायक अमिताभ बच्चन ,सांसद व अभिनेत्री हेमा मालिनी, महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर और कपिल देव। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2PkhA2i

0 comments: