आजकल के महंगाई के जमाने में एक तनख्वाह से काम चलना बहुत मुश्किल है लेकिन कई औरते घर के बहार नहीं जा सकती।

इसलिए घर के अंदर ही कुछ व्यवसाय कर सकती है आज हम आपको कुछ व्यवसाय के आईडिया देते है जिनको आप घर बैठे ही कर सकते है।

1 प्रिंटेड मोबाईल कवर्स एन्ड एक्सेसरीज : भले ही इंसान कम खाये लेकिन मोबाईल के बिना नहीं रह सकता इसलिए आप घर से ये काम कर सकते है।

2 इ कॉमर्स :अपने सामान को ऑनलाइन बेचना अमेजन और फ्लिपकार्ट एक अच्छा विकल्प है पर ये साइट्स आपके बेनिफिट्स का मोटा एमर्जिं लेती है इसलिए आप elanic पर भी सामान बेच सकते है इस एप पर आप नया और पुराने दोनों तरह के समान बेच सकते है।

3 आप ऑनलाइन हेंड मेड गिफ्ट भी बेच सकते है इसके आलावा फ्रीलांसिंग भी अच्छा काम है।

4 मिनरल वाटर ग्लास पीकिन एक ऐसा उद्योग है जिसमे अनुपात में लाभ के अबसर अधिक है इस सम्पूर्ण उद्योग की लगत 3 लाख रूपये है जबकि गर्मियों में यदि आप इसकी सही तरिके से मार्केटिंग कर लेते है पूरी लगत आपको मुनाफे में मिल जाएगी।

यदि आपके सम्पर्क में कोई 4 केटर्स हो तो आपको मेहनत व मार्केटिंग करने की भी आवयश्कता नही है,जहां तक मेरे द्वारा इस व्यापार का जो सर्वे किया गया है आप इस उद्योग से वर्ष भर में 4 लाख रुपये तक लाभ अर्जित कर सकती मशीनों की जानकारी हेतु इंडिया मार्ट वेबसाइट पर विजिट कर मशीनों की कीमतें पता कि जा सकती है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/374HP2B
0 comments: