क्रिकेट दुनिया में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला गेम है इसके दीवाने आपको पूरी दुनिया में मिल जायेंगेऔर सबसे अमीर गेम भी क्रिकेट को ही माना जाता है।
आज हम दुनिया के सबसे धनवान क्रिकेट बोर्ड के बारे में बताते है।
1 भारत :भारत में क्रिकेटर्स को भगवान की तरह पूजा जाता है इस के साथ भरतीय क्रिकेट बोर्ड दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड भी है आपको बता दे की बोर्ड ऑफ़ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया की नेट वर्थ 295 मिलियन डॉलर है इसका मतलबा है 2100 करोड़ रूपये से भी जायदा का मालिक है।
2 साऊथ अफ्रीका :साल 1991 में गठित हुए यूनाइटेड क्रिकेट बोर्ड ऑफ़ साऊथ अफ्रीका जो की अब क्रिकेट साऊथ अफ्रीका है उनकी नेटवर्थ 79 मिलियन डॉलर है भारीतय रूपये में करीब 562 करोड़ 64 लाख रूपये।
3 इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड :इंग्लैंड की नई क्रिकेट गवर्निंग बॉडी यानि इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड का गठन 1 जनवरी, 1997 को हुआ और अब इसकी नेट वर्थ 59 मिलियन डॉलर है भारीतय रूपये के अनुसार 420 करोड़ 20 लाख रूपये।
4 पाकिस्तान बोर्ड :बोर्ड ऑफ़ कंट्रोल फॉर क्रिकेट के नाम से सं 1948 में गठित हुए पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड की नेट वर्थ 55 मिलियन डॉलर है भारतीयों रूपये में करीब 391 71 लाख रूपये है।
5 बांग्लादेश :1972 में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के नाम से गठित हुए बांग्लादेशी क्रिकेट बोर्ड जोकि अब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड है उनकी नेटवर्थ 51 मिलियन डॉलर है भारीतय रूपये में करीब 363 करोड़ रूपये 22 लाख रूपये है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/37jgz0F
0 comments: