नई टेक्स व्यवस्था को लेके आईटी विभाग ने निकला तगड़ा समाधान ,ये एप बताएगा आपको नई टेक्स व्यवस्था फॉलो करनी है या नहीं

बजट 2020 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नई समांतर टेक्स व्यवस्था का एलान किया है इस व्यवस्था को आप अपनी मर्जी से चुन सकते है। 

Image result for नई टैक्‍स व्‍यवस्‍था अपनानी चाहिए या नहीं इस दुविधा को दूर करने के लिए आईटी विभाग लॉन्‍च करेगा ऐप

इसका मतलब यह है की अगर आपको लगता है की नई टेक्स व्यवस्था आपके लिए फायदेमंद नहीं है तो उसके अगले वर्ष आप दोबारा पुराणी व्यवस्था में आ सकते है हालाँकि इस व्यवस्था को लेकर कई लोग इस दुविधा में है की नई टेक्स व्यवस्था अपनानी चाहिए या पुरानी के साथ बने रहना चाहिए इस समस्या का समाधान इनकम टेक्स विभाग जल्द ही एप लॉन्च करके  निकालने  वाला है। 

Image result for नई टैक्‍स व्‍यवस्‍था अपनानी चाहिए या नहीं इस दुविधा को दूर करने के लिए आईटी विभाग लॉन्‍च करेगा ऐप

 यह आपको सही फैसला लेने में मदद करेगा यह आपकी इनकम और उपलब्‍ध एग्‍जेम्‍पशन और डिडक्‍शन के आधार पर बताएगा कि नई टैक्‍स व्‍यवस्‍था को चुनना आपके लिए कितना फायदेमंद होगा अधिकारियो की माने तो इस चलाना काफी आसान होगा इसे एंड्रॉयड और एप्पल दोनों ही फोन पर डाऊनलोड किया जा सकेगा इस एप में करदाता को केवल अपनी उम्र ,सालाना इनकम और डिडक्शन को दर्ज करना होगा। 

Image result for नई टैक्‍स व्‍यवस्‍था अपनानी चाहिए या नहीं इस दुविधा को दूर करने के लिए आईटी विभाग लॉन्‍च करेगा ऐप


 इसे चलना भीत आसान होगा ये एप आपको खुद बताएगा की आपके लिए पुरानी टेक्स व्यवस्था फायदेमंद थी या नई टेक्स व्यवस्था में जाने से आपको फायदा होगा नई टैक्स व्यवस्था को लेकर निर्मला सीतारमण यह स्पष्ट कर चुकी है कि इसमें असमंजस की कोई बात नहीं हैदशकों से बजट में निवेश और दूसरी तरह की छूट के विकल्प बढ़ाए जा रहे थे। 

Image result for नई टैक्‍स व्‍यवस्‍था अपनानी चाहिए या नहीं इस दुविधा को दूर करने के लिए आईटी विभाग लॉन्‍च करेगा ऐप

इससे न सिर्फ कर विभाग पर काम का बोझ बढ़ रहा था, बल्कि लोगों को भी टैक्स बचाने के लिए चार्टर्ड एकाउंटेंट को मोटी फीस देनी पड़ती थी यही नहीं उनके अलग -अलग मद में छूट का फायदा लेने से सरकार को यह पता लगाने में मुश्किल होती थी की वास्तव में देश के करदाताओं में कितना टेक्स देने की क्षमता है। 

Image result for नई टैक्‍स व्‍यवस्‍था अपनानी चाहिए या नहीं इस दुविधा को दूर करने के लिए आईटी विभाग लॉन्‍च करेगा ऐप

लिहाजा सरकार ने नई व्यवस्था के तहत टैक्स छूट के 120 विकल्पों में से 70 हटाए हैं  लोगों पर छूट के विकल्प छोड़ने का दबाव एक साथ न पड़े, इसलिए हमने पुरानी व्यवस्था भी बरकरार रखी है सरकार ने लोगो को निवेश के लिया आजाद किया है उन्हें निवेश करने के लिए मजबूर नहीं किया जायेगा। 

Image result for नई टैक्‍स व्‍यवस्‍था अपनानी चाहिए या नहीं इस दुविधा को दूर करने के लिए आईटी विभाग लॉन्‍च करेगा ऐप

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2SqwrsD

0 comments: