भारत की ऐसी खूबसूरती कभी नहीं देखने को मिली होगी , लॉकडाउनके बाद लग रहा है दुनिया के सभी देशो में सबसे खूबसूरत

कोरोना वायरस  की वजह से इस समय पूरी दुनिया में  लॉक डाउन चल रहा है लोगों को बाहर निकलने की मनाही  है। 


कोरोना  वायरस  की वजह से देश की सभी तीर्थ स्थल और घूमने की जगह बंद है लॉक डाउन के बाद कुछ तस्वीरें सामने आई है जिनमें भारत काफी खूबसूरत दिखाई दे रहा है इसके सामने विदेश विदेश की चीजें कुछ नहीं है। 


अमृतसर का स्वर्ण मंदिर इस समय   लॉक डाउन के चलते बंद है। 


ताजमहल जो इन दिनों एकदम खाली पड़ा है यहां पर लाखों लोग इसे निहारने के लिए आते हैं। 


दिल्ली का बिरला मंदिर की खूबसूरती   आपको कभी ऐसे देखने को मिली होगी। 


नई दिल्ली का सफदरगंज मकबरा काफी खूबसूरत लग रहा है। 

बनारस का घाट  जहा पैर  रखने की जगह नहीं होती वह खाली खाली पड़े हैं लेकिन काफी खूबसूरत लग रहा है।

 

बोधगया में महाबोधि मंदिर जो इस समय खाली है इसकी खूबसूरत देखते ही बन रही है। 


कन्याकुमारी का बीच जो बिना पर्यटकों के भी काफी सुंदर लग रहा है। 


जयपुर का जंतर मंतर इन दिनों सुनसान है। 


दिल्ली का राजपथ जहां पर केवल गिनेचुने   पुलिस वाले ही नजर आ रहे हैं। 


श्रीनगर की डल झील जिसकी खूबसूरती देखते ही बन रही है। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2UADZKk

0 comments: