खुलेआम खाँसना- छींकना पड़ सकता है आपके ऊपर भारी ,लग जायेगा ये खतरनाक केस

खतरनाक  कोरोना वायरस को लेकर पूरी दुनिया में कोहराम मचा हुआ है यहां तक की  खांसने या छींकने पर  सावधानी न बरती जाए तो आप पर आपराधिक मामला भी दर्ज हो सकता है। 

Khansi ka ilaj : खांस&#...

ऐसा ही एक मामला अमेरिका के न्यूजर्सी शहर में सामने आया एक खबर के मुताबिक न्यू जर्सी के 50 साल के जॉर्ज फॉल्कन के ऊपर इसी तरह के चार्जेस लगे हैं न्यू जर्सी के अटार्नी जनरल के दफ्तर ने इस बात की पुष्टि की है  दरअसल जॉर्ज रविवार की शाम सुपर मार्केट में थे  वहां पर एक कर्मचारी ने उनसे फिजिकल  डिस्टेंस  बनाए रखने की कहा तो कथित तौर पर चार्ज उस कर्मचारी के पास जाकर  खांसने  लगे और   बाद में हंसते कहा उन्होंने कहा कि मैं कोरोना वायरस इनफेक्टेड हूं। 


बार-बार छींक अाने से परेशान तो करें ...

 उनकी इस हरकत के बाद सुपरमार्केट ने तुरंत पुलिस से संपर्क किया  और कार्रवाई की मांग की इसके बाद जॉर्ज पर  आतंकी हमले की कोशिश समेत कई आपराधिक चार्ज लगे बीमारी की गंभीरता को हल्के तोर पर लेने  लिए सख्ती दिखाने के प्रतीक के तौर पर ही किया जा रहा है। 

Covid 19 know about respiratory hygiene coronavirus: खांसी ...

इस बारे मेंJustice Department के नेताओं को  मैमोरेंडम दिया गया है इसमें डिप्टी अटार्नी जनरल ने साफ कहा है कि अगर कोई जानबूझकर किसी में वायरस फैलाने की कोशिश करता दिखा तो उस पर कार्रवाई होनी चाहिए। 

कुछ अलग सा: छींक, कुछ जाने-अनजाने तथ्य

वायरस को बायोलॉजिकल एजेंट की तरह देखा जा रहा है आतंकी कार्रवाई की तरह है हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो सकी जिए वायरस किसी देश ने जानबूझकर फैलाया है। 

कोरोना वायरस: केवल खांसी और जुकाम के ...


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद




from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2JfqOt5

0 comments: