क्या मक्खियों की वजह से भी कोरोना वायरस फेल सकता है ?यहां जाने इसकी सच्चाई

कोरोना वायरस का  संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पूरी दुनिया हर संभव तरीका अपना रही है।

Amitabh Bachchan Told Coronavirus Infection Also Spread Through ...

भारत में भी किस दिन के लिए  लॉक डाउन की घोषणा कर दी गई है केंद्र सरकार सोशल डिस्टेंडिंग को बरकरार रखने के लिए अपनी ओर से कोई कसर नहीं छोड़ रही है इसके बाद राज्य सरकारें रोजमर्रा की जरूरी चीजों को घर तक पहुंचाने की कोशिश में जुटी है ताकि हर हाल में लोग घरों में ही रहे और संक्रमण फैलने की संख्या को ब्रेक किया जा सके।

What is coronavirus? COVID-19 explained - CNN

इन तमाम कोशिशों के बीच द लेजेंड की एक रिपोर्ट ने सभी की चिंता बढ़ा दी है रिपोर्ट के  मुताबिक घर बाजार   और दुकान और गली मोहल्लों में मंडराती  हुई मक्खियां भी वायरस फैला सकती है दुनियाभर में  तबाही   मचा रहे   कोरोना वायरस को लेकर  बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर  द लेसेन्ट की रिपोर्ट में एक स्टडी के हवाले से दी गई जानकारी साझा की है उन्होंने इसका ही वीडियो बनाकर ट्विटर पर साझा किया है।

Florida coronavirus: First 2 deaths in the state reported - CNN

उन्होंने इसका एक वीडियो बनाकर ट्विटर पर साझा किया है इसमें में बता रहे हैं कि यह वायरस मक्खी  के जरिये    फैल सकता है चीन के विशेषज्ञों ने शोध में पाया कि संक्रमित व्यक्ति अगर स्वस्थ  भी  हो जाए तो उसके  मल  में  कोरोना वायरस कई दिनों तक जिंदा रह सकता है।

The Potential Effects of Coronavirus on Shipping and Transpacific ...

अगर मक्खी संक्रमित व्यक्ति के मल पर बैठने के बाद फल  या  किसी व्यक्ति की स्किन पर बैठकर संक्रमण फैला सकती है यह हम यह साफ कर देना चाहते हैं कि विशेषज्ञ ने अलग-अलग शोध के बाद यह कहा है कि यह वायरस जानवरों- पक्षियों से मानव में नहीं फैल रहा है कि मानव जानवरों को  संक्रमित  कर सकता है। 

Coronavirus not an immediate threat to campus, according to UCLA ...

वीडियो में साफ तौर पर कहा गया है कि संक्रमित व्यक्ति के मन में कई वायरस कई दिन तक जिंदा रह सकता है अगर इस पर बैठने वाली मक्खी बल्कि मामूली मल  को उठाकर खाने पीने की चीजों पर रख देती है तो उसे खाने वाले व्यक्ति संक्रमित हो सकता है वहीं अगर यही मक्खी की मलका मानव शरीर पर छोड़ दें तो व्यक्ति के संक्रमित होने की आशंका बनी रहती है।


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/33Jx3yU

0 comments: