बंगाल सहित सेना में पहुंचा कोरोना वायरस ,एक जवान इस तरह से संक्रमित हुआ जवान

देश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है  कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और अब तक 140 तक पहुंच गई है। 

Image result for korna vayrs se sena ka jvan snkrmit

दिल्ली से लेकर केरल तक दहशत फैला रहा कोरोना पश्चिम बंगाल भी पहुंच गया है कोलकाता में कोरोना से संक्रमित पहला मरीज मिला है वहीं दूसरी तरफ से मंगलवार को देश में तीसरे मरीज की मौत हो गई। 

Image result for korona vayrs ka khtra

इसके अलावा भारतीय सेना का जवान भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया कोलकाता में कोरोनावायरस का पहला मरीज मिला है बताया जा रहा है कि पीड़ित लंदन से लौटा था जो कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। 

Image result for korona vayrs ka khtra

मरीज को वाली  बालीघाट के आईडी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है एक अधिकारी ने बताया कि पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने  आया हैं ब्रिटेन से लौटे व्यक्ति को कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट सकारात्मक आई है। 

Image result for korona vayrs ka khtra

 अधिकारी के मुताबिक मरीज के माता-पिता और ड्राइवर भी आइसोलेशन में रखा गया है बताया जा रहा है कि 18 वर्षीय युवक 15 मार्च को ब्रिटेन से लौटा था युवक सहित माता-पिता और ड्राइवर को आइसोलेशन में रखा गया है अब तक कोरोना वायरस की चपेट में आम नागरिक आ रहे थे लेकिन भारत में पहला के सेना से जुड़ा भी सामने  आया  हैं लद्दाख में एक जवान कोरोना पॉजिटिव पाया गया है हालांकि जवान को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन बताया जा रहा है उनके पिता ईरान से लौटे थे। 

Image result for korona vayrs ka khtra

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2QniKKO

0 comments: