एसबीआई ने होमलोन ग्राहकों को दी तगड़ी खुशखबरी ,अप्रैल के महीने में कम हो जाएगी आपकी EMI

भारतीय स्टेट बैंक ने आज रिजर्व बैंक द्वारा नीतिगत ब्याज दरों में कटौती का पूरा लाभ ग्राहकों को देने का फैसला किया।

SBI: स्टेट बैंक ने ब्याज दर में 0.05 ...

शुक्रवार सुबह ही रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में 75 बेसिस प्वाइंट की कटौती किया था जिसके बाद यह 4 .4प्रति  के स्तर पर आ गया था आरबीआई ने रिवर्स रेपो रेट में 90  बेसिस प्वाइंट की कटौती कर ही 4 फीसदी के स्तर पर लाया जाए।

इन तीन बैंकों ने ब्याज दरों में ...

आरबीआई के इस फैसले के बाद एसबीआई ने शुक्रवार देर शाम को  एक्सटर्नल और रेपो लिंक्ड लेंडिंग  में 75-75 बेसिस प्वाइंट की कटौती की है बैंक ने जानकारी दी कि नए लेंडिंग रेट्स एक अप्रैल 2020 से लागू कर दिए जाएंगे।

होम और ऑटो लोन हुआ सस्‍ता, इन 3 बैंकों ...

 एसबीआई एक्सटर्नल रेट में 0 पॉइंट 25 की कटौती की है जिसके बाद यह 7.80 7.05 फीसद पर आ गया है यह इस प्रकार हैरेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट0.75 फीसद की कटौती की गई है एसबीआई के इस फैसले के बाद RLLR 7.40  से घटकर 6. 65 फ़ीसदी स्तर पर आ गया। 

भारतीय स्टेट बैंक ने सभी ...

बता दे की   एसबीआई द्वारा इन दोनों लेंडिंग  रेट में कटौती के बाद इस बैंक से होम लोन लेने वाले ग्राहकों को 30 साल की अवधि के होम लोन ईएमआई में प्रति प्रति लाख ₹52 की कमी आएगी ऐसे में अगर आपने एसबीआई से 30 साल के लिए ₹3000000 का लोन लिया है तो आपकी एम आई ₹15,60 कम हो जाएगी इसके साथ एसबीआई फिक्स्ड डिपॉजिट पर भी ब्याज दरों में कटौती की है कि स्मार्ट से लागू कर दिया जाएगा। 

SBI: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने लोन और ...

एसबीआई ने विभिन्न अवधि के रिटेल एफडी पर मिलने वाले ब्याज दर में 20 बेसिस प्वाइंट से लेकर 50 बेसिस प्वाइंट की कटौती की है वहीं एसबीआई ने बल्क  एफडी  पर मिलने वाले ब्याज दरों में 50 से 100 बेसिस प्वाइंट की कटौती किया है वरिष्ठ नागरिकों की एफडी की तुलना में नागरिकों की एफडी  की तुलना में अधिक दर से ब्याज मिलेंगे। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद 


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3bzrTrI

0 comments: